''बूढ़ी महिला'' : उत्‍तराखंड बीजेपी प्रमुख की टिप्‍पणी पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी, कही यह बात..

राज्‍य की विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress in Uttarakhand) ने कहा है कि भगत अपनी इस अपमानजनक टिप्‍पणी के लिए माफी मांगें.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बंशीधर भगत ने कहा, डूबते जहाज से संपर्क कौन करेगा

उत्‍तराखंड के बीजेपी प्रमुख बंशीधर भगत (Bansidhar Bhagat) की राज्‍य की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश (Leader of the Opposition Indira Hridayesh) के खिलाफ अपमानजनक टिप्‍पणी का मामला गरमा गया है. राज्‍य की विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress in Uttarakhand) ने कहा है कि भगत अपनी इस अपमानजनक टिप्‍पणी के लिए माफी मांगें. 79 वर्षीय हृदयेश के इस बयान कि कुछ बीजेपी विधायक पार्टी से खुश नहीं है और उनके संपर्क में हैं, पर प्रतिक्रिया देते हुए भगत ने कहा था कि आखिर वे (विधायक) बूढ़ी महिला से संपर्क क्‍यों करेंगे.बीजेपी कार्यकर्ताओं को एक कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा था, 'हमारी नेता प्रतिपक्ष कह रही हैं कि‍ कई विधायक हमारे संपर्क में है...अरे बुढि़या, तुझसे क्‍यों संपर्क करेंगे.' उन्‍होंने इसके साथ ही कहा था, 'डूबते जहाज से संपर्क कौन करेगा?'

BJP प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर CM ने मांगी माफी, महिला नेता प्रतिपक्ष पर की थी अमर्यादित टिप्पणी

राज्‍य बीजेपी प्रमुख की इस टिप्‍पणी को लेकर कांग्रेस पार्टी की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी. पार्टी ने ट्वीट करके मांग की कि बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा को इस मामले को संज्ञान में लेना चाहिए और भगत से माफी मांगने को कहना चाहिए. पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो पोस्‍ट किया था जिसमें इंदिरा हृदयेश ने कहा, 'किसी राज्‍य का पार्टी प्रमुख, पार्टी का चेहरा होता है और राज्‍य का प्रतिनिधित्‍व करता है.' भगत की ओर से इस्‍तेमाल किए गए अपमानजनक शब्‍दों से मैं आहत हुई थी. मैं बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा से इसे संज्ञान में लेने की मांग करती हूं. उन्‍हें भगत को माफी मांगने के लिए कहना चाहिए.' 

गौरतलब है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश (Indira Hridayesh) पर राज्य बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भगतकी अमर्यादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी है. मुख्यमंत्री रावत ने सोशल मीडिया पर नेता विपक्ष से माफी मांगते हुए कहा है कि वो जल्द ही व्यक्तिगत रूप से उनसे बात करेंगे. सीएम राहत ने इस बारे में ट्वीट किया है.

Advertisement

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Mumbai के Dharavi में बड़ा Accident, ट्रेलर की टक्कर से 5-6 गाड़ियां खाई में गिरीं
Topics mentioned in this article