कांग्रेस ने 16 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की, मंडी में कंगना के खिलाफ विक्रमादित्य सिंह को टिकट

कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशियों की घोषणा की है. विजापुर विधानसभा सीट से दिनेशभाई तुलसीदास पटेल, पोरबंदर से राजूभाई भिमनभाई ओडेदरा को टिकट मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कंगना के खिलाफ कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को टिकट दिया है.
नई दिल्ली:

कांग्रेस पार्टी ने 16 लोकसभा उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है. साथ ही गुजरात विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.  कांग्रेस की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक, मंडी में भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ विक्रमादित्य सिंह को तो चंडीगढ़ से मनीष तिवारी को चुनावी मैदान में उतारा गया है. शिमला से विनोद सुल्तानपुरी को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा, गुजरात की मेहसाणा से रामजी ठाकोर, अहमदाबाद पूर्व से हिम्मतसिंह पटेल, राजकोट से परेशभाई धननानी, नावासारी से नैशध देसाई को टिकट मिला है.

अगर ओडिशा की बात करें तो कांग्रेस ने क्योंझर से मोहन हेम्ब्रम, बालासोर से श्रीकांत कुमार जेना, भद्रक से अनंत प्रसाद सेठी, जाजपुर से अंचल दास, ढेंकनाल से सुष्मिता बेहरा, केंद्रपाड़ा से सिद्धार्थ स्वरूप दास, जगतसिंहपुर से रविंद्र कुमार सेथी, पुरी से सुचारिता मोहंती और भुवनेश्‍वर से यासिर नवाज को प्रत्याशी घोषित किया गया है.

Add image caption here

साथ ही कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशियों की घोषणा की है. विजापुर विधानसभा सीट से दिनेशभाई तुलसीदास पटेल, पोरबंदर से राजूभाई भिमनभाई ओडेदरा, मानावादर से महेंद्रसिंह हरीसिंह परमार और वाघोडिया से कनुभाई पूजाभाई गोहिल को प्रत्याशी बनाया गया है.

Advertisement

लोकसभा की 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा. 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीट, 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 89 सीट, 7 मई को तीसरे चरण में 94 सीट, 13 मई को चौथे चरण में 96 सीट, 20 मई को पांचवें चरण में 49 सीट, 25 मई को छठे चरण में 57 सीट और एक जून को सातवें और अंतिम चरण में 57 सीटों पर वोटिंग होगी.4 जून को नतीजे घोषित होंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board को लेकर CM Yogi Adityanath का बड़ा बयान | Mahakumbh | Prayagraj | UP News | NDTV