राहुल गांधी का मोदी सरकार पर फिर निशाना : देश के भविष्य के लिए मोदी ‘सिस्टम’ को नींद से जगाना जरूरी

सोमवार को राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कोरोना संकट से निपटने और जनता के साथ खड़े होने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा था कि मौजूदा समय में बहुत सारे लोग व्यक्तिगत स्तर पर अपनी सेवा के माध्यम से दुनिया को दिखा रहे हैं कि भारत के क्या मायने हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
कांग्रेस नेता राहुल गांधी.
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं. राहुल गांधी ने कहा है कि देश के भविष्य के लिए वर्तमान मोदी ‘सिस्टम' को नींद से जगाना ज़रूरी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'आने वाले समय में बच्चों को कोरोना से सुरक्षित करना होगा. पीडियाट्रिक स्वास्थ्य सुविधाएँ व वैक्सीन-इलाज के प्रोटोकॉल अभी से तैयार होने चाहिए. देश के भविष्य के लिए वर्तमान मोदी ‘सिस्टम' को नींद से जगाना ज़रूरी है.'

सोमवार को राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कोरोना संकट से निपटने और जनता के साथ खड़े होने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा था कि मौजूदा समय में बहुत सारे लोग व्यक्तिगत स्तर पर अपनी सेवा के माध्यम से दुनिया को दिखा रहे हैं कि भारत के क्या मायने हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत सरकार न सिर्फ कोविड संकट से निपटने में विफल रही, बल्कि लोगों के साथ खड़े होने में भी नाकाम रही. रोजाना शक्ति और परमार्थ की कई व्यक्तिगत कहानियां सामने आ रही हैं.'

Advertisement
Advertisement

साथ ही राहुल गांधी ने कहा, ‘उन नायकों का बहुत आभार है जिन्होंने दूसरों की सेवा के लिए खुद को सपर्पित किया है और दुनिया को यह दिखाया है कि भारत के क्या मायने हैं.' उन्होंने एक एक अन्य ट्वीट में आरोप लगाया था, ‘पीएम केयर्स के वेंटिलेटर और स्वयं प्रधानमंत्री में कई समानताएं हैं- दोनों का हद से ज़्यादा झूठा प्रचार, दोनों ही अपना काम करने में फ़ेल, ज़रूरत के समय, दोनों को ढूंढना मुश्किल.'

Advertisement

कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक करीब एक हजार डॉक्टरों की जान गई

Featured Video Of The Day
BJP President News: अगला BJP अध्यक्ष कौन? इन नामों पर हो रही है चर्चा | JP Nadda | PM Modi
Topics mentioned in this article