असंतुष्टों के साथ बैठक के बाद कांग्रेस ने चार राज्यों में शुरू किए बदलाव, 2 PCC अध्यक्षों का इस्तीफा

शनिवार को कांग्रेस नेताओं की 10 जनपथ पर पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ अहम बैठक हुई. इसमें अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, बीएस हुड्डा, अंबिका सोनी और पी चिदंबरम शामिल रहे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
शनिवार को कांग्रेस नेताओं की 10 जनपथ पर पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ अहम बैठक हुई.
नई दिल्ली:

शनिवार को नई दिल्ली में कांग्रेस (Congress) के कई असंतुष्ट नेताओं के साथ 10 जनपथ पर पार्टी आलाकमान के साथ बैठक के बाद चार राज्यों में संगठन में फेरबदल की शुरुआत हो गई है. शुरुआती दौर में पार्टी चार राज्यों- तेलंगाना, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में बदलाव करने जा रही है. इस क्रम में तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनावों में पार्टी की हार और खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. 

गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने भी उप चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, जो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं और कांग्रेस विधायक दल के नेता भी हैं और जिन्होंने पार्टी के 23 असंतुष्ट नेताओं के साथ शीर्ष नेतृत्व की बैठक कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उन पर भी पद छोड़ने का दबाव बनाया गया है.

कांग्रेस नए अध्यक्ष चुनने पर कर रही थी मंथन, इधर राहुल गांधी की करीबी नेता ने भेज दिया इस्तीफा

शनिवार को कांग्रेस ने मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी में भी बदलाव किया है. करीब ढ़ेढ़ साल बाद अशोक अर्जुन राव जगताप को कांग्रेस की मुंबई इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बालासाहेब थोराट की अगुवाई में मुंबई कांग्रेस के लिए स्क्रीनिंग एवं रणनीति समिति भी बनाई गई है. बालासाहब थोराट फिलहाल महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक दल के नेता भी हैं.

पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने असम और केरल के लिए भी तीन-तीन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) सचिव नियुक्त किए हैं, जहां अगले साल के शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. नवनियुक्त सचिव दोनों राज्यों के प्रभारी महासचिवों की सहायता करेंगे. जितेंद्र सिंह असम और तारिक अनवर केरल के प्रभारी महासचिव हैं.

'दलितों को सरकारी ठेकों में दें आरक्षण', सोनिया गांधी ने उद्धव ठाकरे को लिखी चार सूत्री चिट्ठी

Advertisement

बता दें कि शनिवार को 10 जनपथ पर पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी के साथ पार्टी नेताओं संग अहम बैठक की. अगले दस दिनों तक होने वाली पार्टी की बैठकों की श्रृंखला की यह पहली बैठक  थी. इसमें अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, बीएस हुड्डा, अंबिका सोनी और पी चिदंबरम शामिल रहे. पार्टी में संगठनात्मक फेरबदल और अगले साल नए अध्यक्ष के चुनाव पर भी चर्चा हुई.

वीडियो- मुकाबला : राहुल गांधी क्या फिर संभालेंगे कांग्रेस की कमान

Featured Video Of The Day
Delhi Firing | Nangloi, Alipur फायरिंग मामले में 3 हिरासत में: सूत्र | NDTV India