तेरे बाप का भी साथी था मैं... चुप, चुप, चुप, संसद में किस पर इतना आगबबूला हो गए खरगे

Mallikarjun Kharge के इस व्यवहार से  Neeraj Shekhar भी एक बार को चकित रह गए.  बीजेपी सांसद इस पर भड़क गए और शोर मचाने लगे. सभापति जगदीप धनखड़ ने फिर पूरे मामले को संभाला और सदन को शांत कराया. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min

तेरे बाप का भी मै साथी था...तू क्या बोलता है...चुप...चुप... चुप बैठ... ये शब्द कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हैं. राज्सभा में बीजेपी सांसद नीरज शेखर पर भड़कते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने उन्हें जमकर सुनाया. 

दरअसल, राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे पीएम मोदी को लेकर टिप्पणी कर रहे थे. इस पर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कुछ टिप्पणी की तो मल्लिकार्जुन खरगे भड़क गए. वो इतना भड़क गए कि असंसदीय भाषा का प्रयोग कर बैठे. आपको बता दें कि नीरज शेखर पूर्ण प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे हैं और फिलहाल बीजेपी सांसद हैं.

Mallikarjun Kharge के इस व्यवहार से  Neeraj Shekhar भी एक बार को चकित रह गए.  बीजेपी सांसद इस पर भड़क गए और शोर मचाने लगे. सभापति जगदीप धनखड़ ने फिर पूरे मामले को संभाला और सदन को शांत कराया. 

Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon | Pakistan News: जब फूट-फूटकर रोया Terrorist Masood Azhar! PAK | Top News