कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: शशि थरूर का पूरे देश के पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन मिलने का दावा

शशि थरूर ने कहा- जब नामांकन पत्र दाखिल करूंगा, तब देखिएगा मुझे कितना समर्थन मिल रहा है, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से इतर राहुल गांधी से की मुलाकात

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शशि थरूर का दावा है कि उन्हें कांग्रेस के देश भर के कार्यकर्ताओं का समर्थन मिल रहा है.
पलक्कड़ (केरल):

कांग्रेस के नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President Election) के लिए उनके पास पूरे देश के पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की उम्मीदवारी को लेकर असमंजस के बीच थरूर ने पलक्कड़ के पट्टामबी में ‘भारत जोड़ो यात्रा' से इतर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से भी मुलाकात की.

शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपनी उम्मीदवारी के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारों से कहा, “जब मैं नामांकन पत्र दाखिल करूंगा तब आप देखिएगा मुझे कितना समर्थन मिला है. यदि मुझे अधिकांश राज्यों के पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन मिलता है तो मैं चुनाव मैदान में रहूंगा. देश के अलग-अलग हिस्सों से अनेक लोगों ने मुझसे चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है.”

थरूर ने कहा कि वे चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, लेकिन 30 सितंबर को नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख के बाद ही सब कुछ स्पष्ट होगा.

कांग्रेस की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन पत्रों की जांच की तिथि एक अक्टूबर है, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है. अगर जरूरत पड़ी तो मतदान 17 अक्टूबर को होगा. मतों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा. चुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 9000 से अधिक प्रतिनिधि मतदान करेंगे.

24 साल बाद गैर गांधी कांग्रेस अध्यक्ष का दावेदार गलहोत बनाम थरूर

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: Delhi Assembly Elections के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, किसे मिला Ticket?
Topics mentioned in this article