हमारे पास 70 सांसदों के हस्ताक्षर हैं.., उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस

कांग्रेस के अलावा ममता बनर्जी की तृणमूल और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सहित कई दलों के सांसद भी अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन (Ranjeet Ranjan) ने मंगलवार को एनडीटीवी के साथ बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए जरूरी आंकड़ें हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास  बहस की मांग करने के लिए पर्याप्त से अधिक सांसदों का समर्थन है. रंजन ने कहा कि (प्रस्ताव पेश करने के लिए) 50 हस्ताक्षरों की आवश्यकता है, लेकिन हमें 70 मिले हैं. हमें भरोसा है कि हम राज्यसभा अध्यक्ष के खिलाफ यह अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं.

 विभिन्न मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के हंगामे के कारण मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही आरंभ होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.  सुबह 11 बजे बैठक आरंभ होने पर सदन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्य महुआ माझी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के निधन का उल्लेख किया और उनके योगदान को याद किया. सदस्यों ने कुछ देर मौन खड़े होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. 

आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाने के बाद धनखड़ ने बताया कि उन्हें नियम 267 के तहत सूचीबद्ध कामकाज निलंबित कर चर्चा कराने के लिए विभिन्न मुद्दों पर पांच नोटिस मिले हैं. धनखड़ अभी नोटिस देने वाले सदस्यों के नाम और उनके मुद्दे का उल्लेख कर ही रहे थे कि आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है और यह बेहद गंभीर मुद्दा है. 

ये भी पढ़ें: -:

एसएम कृष्णा का वो सपना, जिससे बेंगलुरु बन गया भारत का IT हब

Featured Video Of The Day
America से हुई JP Andolan की Funding? Shivanand Tiwari ने कही ये बात
Topics mentioned in this article