विदेश यात्रा पर राहुल गांधी, रणदीप सुरजेवाला बोले- BJP बेवजह अफवाह नहीं फैलाए

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी को तीन जनवरी को पंजाब के मोगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करना है और वह संभवत: उससे पहले ही लौट आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
कांग्रेस समिति के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर साधा निशाना
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी के 137वें स्थापना दिवस समारोह के अगले दिन संक्षिप्त विदेश यात्रा पर रवाना हो गए हैं. समझा जाता है कि वह इटली की संक्षिप्त यात्रा पर हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, " राहुल गांधी एक संक्षिप्त व्यक्तिगत यात्रा पर हैं. बीजेपी और बीजेपी के गोदी मीडिया मित्रों को बेवजह अफवाह नहीं फैलानी चाहिए."

नवजोत सिंह सिद्धू को झटका, पंजाब में मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा नहीं करेगी कांग्रेस

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी को तीन जनवरी को पंजाब के मोगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करना है और वह संभवत: उससे पहले ही लौट आएंगे. पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनावों की घोषणा जनवरी के मध्य में होने की संभावना है. 

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir: Jamaat-e-Islami पर Police और CRPF की Raid, Delhi Blast से कनेक्शन! | Pulwama
Topics mentioned in this article