कांग्रेस MP ने पार्टी से निकाले गए नेता केवी थॉमस को बताया स्वार्थी, 'सॉफ्ट हिंदुत्व' वाले बयान पर किया पलटवार

कांग्रेस सांसद ने कहा, " ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोई शख्स जिसे पार्टी से इतना कुछ मिला है, वो अब पार्टी के संबंध में ऐसे बात कर रहा है."

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पूर्व केंद्रीय मंत्री केवी थॉमस (फाइल फोटो)
उदयपुर:

कांग्रेस (Congress) की चिंतन शिविर (Chintan Shivir) से पहले पार्टी से बाहर निकाले गए नेता केवी थॉमस (KV Thomas) पर कांग्रेस एमपी जेबी मैथर (Jebi Mather) ने निशाना साधा है. थॉमस की ओर से उपचुनाव के बाबत आयोजित एक सभा के दौरान पार्टी के "सॉफ्ट हिंदुत्व" का रास्ता अपनाने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री का एजेंडा "आत्मकेंद्रित" है. उन्हें केवल अपने स्वार्थ से मतलब है. जेबी ने कहा कि थॉमन पार्टी का सदस्य होने का दावा करते हैं, लेकिन वे विपक्ष के उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे थे.  

इस वजह से पार्टी ने किया निष्कासित

कांग्रेस सांसद ने कहा, " पहली बात ये कि हमें पार्टी में अनुशासन चाहिए. ऐसे में उन्हें पहले ही विचार करना चाहिए था. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोई शख्स जिसे पार्टी से इतना कुछ मिला है, वो अब पार्टी के संबंध में ऐसे बात कर रहा है. वो जो भी कह रहे हैं, उसमें कहीं कोई तथ्य नहीं है. उनका एजेंडा आत्मकेंद्रित है." बता दें कि थ्रीक्काकारा उपचुनाव के लिए गुरुवार को सीपीआई (एमएल) की ओर के आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के कुछ ही घंटे बाद पार्टी ने थॉमस को निष्कासित कर दिया और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की तारीफ की. 

'धार्मिक सद्भाव को नष्ट कर देगा'

गौरतलब है कि थॉमन ने सीपीआई (माले) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा था, " हम लोगों के साथ खड़े हैं. कांग्रेस का नरम हिंदू दृष्टिकोण देश में धार्मिक सद्भाव को नष्ट कर देगा. कांग्रेस केवल एक पार्टी नहीं, एक भावना है, एक संस्कृति है, एक सोच है. मैं यहां कांग्रेस नेता के रूप में आया हूं और अपील करता हूं कि आप एलडीएफ के कैंडिडेट को वोट दें." 

उन्होंने कहा, " मुश्किल वक्त में एक मजबूत शासक ही राज कर सकता है. पिनाराई विजयन ऐसा कर सकते हैं. इस बार के चुनाव में मैं कोच्चि और थ्रीक्काकारा की विकास के साथ हूं. लेकिन कांग्रेस का दृष्टिकोण यह है कि अगर पिनाराई विकासात्मक परियोजनाएं लाते हैं, तो हम इसका विरोध करेंगे. केरल में यह तरीका ठीक नहीं है." 

यह भी पढ़ें -

“उत्तर भारत में नौकरी...”: 'हिंदी बोलने वाले पानी पूरी बेचते हैं' वाले अपने बयान पर तमिलनाडु के मंत्री ने दी सफाई

"पुलिस स्टेशन के पास 5 गोलियां मारी गईं": कश्मीरी शख्‍स के पिता ने की न्‍याय की मांग

Video: मुंडका आग: जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से कूदने लगे लोग

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: NDA में सभी दल... NDA को लेकर Sanjay Jha का बड़ा बयान | Nitish Kumar | BREAKING
Topics mentioned in this article