मुंबई : राजभवन के बाहर केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन से पहले कांग्रेस के कई नेता गिरफ्तार

महंगाई, आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी (GST) की दरों में वृद्धि और बेरोजगारी को लेकर केंद्र के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन के मद्देनजर शुक्रवार को मुंबई विधान भवन के बाहर राजभवन के सामने कांग्रेस के कई नेताओं को धरना देने से रोकने के लिए पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मार्च हैंगिंग गार्डन से शुरू होकर राजभवन पर पूर्वाह्न करीब 11 बजे खत्म होना था.
मुंबई:

महंगाई, आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी (GST) की दरों में वृद्धि और बेरोजगारी को लेकर केंद्र के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन के मद्देनजर शुक्रवार को मुंबई विधान भवन के बाहर राजभवन के सामने कांग्रेस के कई नेताओं को धरना देने से रोकने के लिए पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और पूर्व मंत्री बालासाहेब थोराट, वर्षा गायकवाड़, नसीम खान, चंद्रकांत हंडोरे उन कुछ नेताओं में शामिल थे, जिन्हें हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए गए नेताओं के वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए गए.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उन्होंने केंद्र की नीतियों के विरोध में दक्षिण मुंबई में राज्यपाल के आधिकारिक आवास राजभवन तक विरोध मार्च निकालने की योजना बनाई है. बृहस्पतिवार को घोषित योजना के मुताबिक, मार्च हैंगिंग गार्डन से शुरू होकर राजभवन पर पूर्वाह्न करीब 11 बजे खत्म होना था. विधान भवन के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जहां कांग्रेस नेताओं ने एक बैठक की थी. हालांकि, पुलिस कर्मियों ने कांग्रेस नेताओं को कुछ किलोमीटर दूर स्थित राजभवन की तरफ जाने से रोक दिया.

कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने पुलिस से कहा कि बढ़ती महंगाई समेत लोगों से जुड़े मुद्दों पर आंदोलन करना उनका अधिकार है. थोराट ने राज्य में एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘यहां तक ​​कि ब्रिटिश शासन में भी शांतिपूर्ण विरोध की अनुमति थी. लेकिन ‘ईडी' (एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस) सरकार में यह भी संभव नहीं है.'' वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि कांग्रेस ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की योजना बनाई है.

Advertisement

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस नेताओं से कहा गया कि वे आजाद मैदान में प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन पार्टी नेताओं ने पुलिस से बहस की, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया और आजाद मैदान पुलिस थाना ले जाया गया.

Advertisement

अधिकारी के मुताबिक, मुंबई में कई कांग्रेस नेताओं को नोटिस भेजकर उन्हें याद दिलाया गया था कि निषेधाज्ञा लागू है, जिसके तहत एक स्थान पर पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक है.

Advertisement


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Monsoon Session: मुझे Parliament में बोलने नहीं दिया जा रहा...Rahul Gandhi का बड़ा आरोप | Congress
Topics mentioned in this article