कांग्रेस नेता उदित राज EVM पर उठाए सवाल तो कार्ति चिदंबरम ने बताया भरोसेमंद

भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, विपक्षी महागठबंधन 102 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

Bihar Assembly Election Results 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में महागठबंधन के पिछड़ने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता उदित राज (Udit Raj) ने मंगलवार को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब उपग्रह को नियंत्रित किया जा सकता है तो फिर ईवीएम हैक क्यों नहीं की जा सकती. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के सांसद कार्ति चिदंबरम (Karti P Chidambaram) ने ईवीएम की प्रामाणिकता पर सवाल उठाने वालों पर निशाना साधा है. 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपग्रह की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है, तो ईवीएम हैक क्यों नहीं की जा सकती ?'' कांग्रेस नेता ने यह सवाल भी किया, ‘‘अमेरिका में अगर ईवीएम से चुनाव होता तो क्या डोनाल्ड ट्रम्प हार सकते थे ?''

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के सांसद कार्ति चिदंबरम ने ईवीएम पर सवाल उठाए जाने को गलत बताया है. 'ईवीएम प्रणाली मजबूत, सटीक और भरोसेमंद है. यह हमेशा से मेरा नजरिया रहा है, मैं इसके साथ खड़ा हूं. देश भर के राजनीतिक दलों में ईवीएम पर संदेह करने वाले लोग हैं, खासकर तब जब परिणाम उनके पक्ष में नहीं जाते हैं. अब तक किसी ने वैज्ञानिक रूप से उनके दावों का प्रदर्शन नहीं किया है.'

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को चल रही मतगणना के रुझानों के अनुसार दोपहर के समय तक 243 सीटों में से राजग 127 सीटों पर आगे चल रहा है और गठबंधन में भाजपा अपनी सहयोगी पार्टी नीतीश कुमार नीत जद (यू) से बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- सरकार महागठबंधन की ही बनेगी, सभी उम्मीदवार मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें : RJD

भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, विपक्षी महागठबंधन 102 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. 

(इनपुट एजेंसी भाषा से भी )

राजद सांसद ने कहा- इस बार भी बीजेपी को सवर्ण वोट मिले

Featured Video Of The Day
Varanasi में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के बाद फरार पति का भी मिला शव, हत्या या आत्महत्या?