PM मोदी की तारीफ में शत्रुघ्न सिन्हा ने ईजाद किया नया वैरियंट, बोले- दुनिया में 4 तरह के दु:खी लोग

उन्होंने लिखा कि दुनिया में चार तरह के दुखी होते हैं. उनमें से कोई खुद से ही दुखी रहता है तो कोई दूसरों से. उन्होंने आगे लिखा कि नया वैरिएंट मोदी से दुखी रहता है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा ने दुनिया में चार तरह के दुखी लोगों का उल्लेख किया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

बीजेपी (BJP)  छोड़कर कांग्रेस में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने दुनिया में चार तरह के दुखी लोगों का उल्लेख किया है. इस क्रम में उन्होंने एक नया वैरियंट बताया है. उन्होंने लिखा कि दुनिया में चार तरह के दुखी होते हैं. उनमें से कोई खुद से ही दुखी रहता है तो कोई दूसरों से. उन्होंने आगे लिखा कि नया वैरिएंट मोदी से दुखी रहता है. 

उन्होंने ट्वीट किया है, "दुनिया में चार तरह के दुःखी लोग होते हैं..
१. अपने दु:खों से दु:खी,
२. दूसरों के दु:ख से दु:खी,
३. दूसरों के सुख से दु:खी,
और
*New Variant*
४. बिना बात खामखां मोदी से दु:खी!"

'देश में ये मुहिम रंग लाएगी', तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा 

शत्रुघ्न सिन्हा के इस ट्वीट को पीएम मोदी का तारीफ से जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसे में सवाल यह भी उठाए जा रहे हैं कि क्या बिहारी बाबू फिर से बीजेपी में आ सकते हैं क्या? बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी छोड़ दी थी और कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. वाजपेयी सरकार में वो केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: CM Yogi पर मंत्रियों ने की गंगाजल की बौछार, UP Cabinet ने किया महाकुंभ में स्‍नान