शशि थरूर ने की PM मोदी की तारीफ, कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला तो BJP ने कहा- उन्होंने अपने दिल की बात की

शशि थरूर के बयान पर कांग्रेस ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी की सिर्फ एक विदेश नीति के बारे में अपनी बात रखी है. इसका राजनीतिक मतलब नहीं निकालना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की तारीफ की. उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि मैं अपने पुराने बयान को लेकर बोल रहा हूं. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत सरकार के रुख की आलोचना करने वाले अपने पुराने बयान को गलत ठहराया. उनके बयान पर भाजपा ने कहा है कि जो कभी आरोप लगाते थे वह आज पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित हो रहे हैं.

बता दें कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पहले रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान भारत की तटस्थ नीति पर आपत्ति जताई थी. लेकिन, अब उन्होंने नई प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने माना है कि उन्होंने जो आपत्ति की थी वह गलत साबित हुई है. भारत की विदेश नीति सफल होती नजर आ रही है.

भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि संसद के अंदर कोई सांसद जब पीएम मोदी के कामों को देखेगा तो उन्हें पीएम मोदी की टीम में प्रबल भावना दिखाई देती है. शशि थरूर ने अपनी दिल की सुनी और दिल की बात कही है. क्योंकि, वह विदेशी मामलों के अच्छे जानकार हैं. उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर जो बात उन्हें अच्छी लगी है, वह उन्होंने कही है. एक सांसद के तौर पर उनका स्वागत है. क्योंकि, सांसद होने के नाते सच बात तो बोलना ही चाहिए. बीते 10 साल में आप देखेंगे कि एक देश की दूसरे देश के साथ लड़ाई रही, लेकिन भारत ने विदेशों में अपने संबंध मजबूत किए. यही वजह है कि भारत के नागरिक आपात स्थिति में भी दूसरे देशों से भारत सुरक्षित आ जाते हैं. गुरु ग्रंथ साहिब जैसे भारत के पवित्र ग्रंथों को भी पूरे सम्मान के साथ अफगानिस्तान से सुरक्षित लाया जाता है.

Advertisement

कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा पीएम मोदी की प्रशंसा के बारे में जब कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि यह ऐसी बात है जिसे केवल शशि थरूर ही स्पष्ट कर सकते हैं. अगर कोई सांसद अपनी राय व्यक्त करता है, तो यह उसका दृष्टिकोण है. मैं इसके बारे में क्या कह सकता हूं.

Advertisement

वहीं शशि थरूर के बयान पर कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने कहा कि थरूर ने पीएम मोदी की सिर्फ एक विदेश नीति की प्रशंसा की है. इसका राजनीतिक मतलब नहीं निकालना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा, "शशि थरूर की बात का कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकालना चाहिए. यह उनका अपना नजरिया है. प्रदेश की राजनीति के ऊपर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की है. शशि थरूर ने पीएम मोदी की विदेश नीति में से किसी एक नीति की प्रशंसा की है, इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकालना चाहिए."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia UkraineWar: रूस के ऊर्जा ठिकानों पर हमला न करने को माने जेलेंस्की | Trump Zelenskyy Call |