कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद कौन हैं, जिनके रोहित शर्मा पर बयान से मचा है बवाल?

क्रिकेट प्रशंसकों और विपक्षी दलों के नेताओं ने शमा मोहम्मद (Shama Mohammed) के बयान को अपमानजनक बताया है. विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद के एक बयान ने सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हंगामा मचा दिया है.  शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को "मोटा" और "भारत का सबसे खराब कप्तान" कहकर निशाना साधा, जिसके बाद उनकी टिप्पणी पर तीखी आलोचना शुरू हो गई. क्रिकेट प्रशंसकों और विपक्षी दलों के नेताओं ने इस बयान को अनुचित और अपमानजनक बताया है. आइए जानते हैं कौन हैं शमा मोहम्मद?

कोझिकोड की रहने वाली हैं शमा मोहम्मद
शमा मोहम्मद केरल के कोझिकोड की रहने वाली हैं.  पेशे से वो डेंटिस्ट हैं. शमा सोशल मीडिया पर अपनी राय रखती हैं और विभिन्न मुद्दों पर पार्टी का पक्ष मजबूती से पेश करती रही हैं. हालांकि, इस बार उनके एक ट्वीट ने उन्हें विवादों के केंद्र में ला दिया है. 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान शमा ने 'X' पर लिखा कि रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं.  उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! और निश्चित रूप से भारत के अब तक के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं. इस टिप्पणी के बाद क्रिकेट प्रशंसकों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और कई लोगों ने इसे "बॉडी शेमिंग" करार दिया. 

शमा के बयान की टाइमिंग को लेकर भी विवाद देखने को मिल रहा है.  रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रही है और लगातार तीन जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. इसके अलावा, रोहित ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत को खिताब दिलाया था.  ऐसे में उनके खिलाफ इस तरह की  टिप्पणी से प्रशंसक बेहद नाराज हैं.

Advertisement

विवादों पर शमा ने क्या कहा? 
विवाद बढ़ने के बाद शमा ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, "यह एक खिलाड़ी की फिटनेस पर सामान्य टिप्पणी थी.  यह बॉडी शेमिंग नहीं थी. मेरा मानना है कि एक खिलाड़ी को फिट रहना चाहिए.मुझे लगा कि उनका वजन थोड़ा ज्यादा है, इसलिए मैंने ट्वीट किया. शमा के बयान से कांग्रेस पार्टी के सामने भी मुश्किलें खड़ी हो गई. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BSP Supremo Mayawati ने किसके कहने पर भतीजे Akash Anand को बाहर किया? | UP News | Party Politics