Priyanka Gandhi Went Viral In Pakistan: गांधी-नेहरू परिवार की पांचवीं पीढ़ी की दूसरी सदस्य प्रियंका गांधी केरल की वायनाड सीट से संसद पहुंची और इसके बाद से वो लगातार चर्चा में बनी हुईं हैं. चाहे संसद में दिया उनका पहला भाषण हो या सोमवार को फलस्तीन की तस्वीर का बैग लेकर पहुंचना. प्रियंका के फलस्तीन वाला बैग की चर्चा पाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री तक पहुंच गई. अब वे अपने खुद के नेताओं को छोटे कद का बता रहे हैं और प्रियंका गांधी की हिम्मत की दाद देते हुए कह रहे हैं कि ऐसा तो कोई पाकिस्तान का सांसद भी अपनी संसद में नहीं कर सका.
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने प्रियंका गांधी की फलस्तीन वाले बैग लिए तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, "जवाहरलाल नेहरू जैसे कद्दावर स्वतंत्रता सेनानी की पोती से हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं? प्रियंका गांधी सभी छोटे कद के नेताओं के सामने ऊंची नजर आ रही हैं. इतनी शर्म की बात है कि आज तक किसी भी पाकिस्तानी सांसद ने ऐसी हिम्मत नहीं दिखाई. #ThankYou"
ये है फलस्तीन वाली तस्वीर
दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी फलस्तीन के लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए सोमवार को एक ऐसा हैंडबैग लेकर संसद पहुंचीं, जिस पर ‘फलस्तीन' लिखा हुआ था. वह कई मौकों पर गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाती और फलस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त करती रही हैं. उन्होंने जो हैंडबैग लिया हुआ था, उस पर अंग्रेजी में ‘पेलेस्टाइन' (फलस्तीन) लिखे होने के साथ फलस्तीन से जुड़े कई प्रतीक भी बने हुए थे. बांग्लादेश सरकार से बात करें और इन्हें रोकें.'' इससे पहले नई दिल्ली में फलस्तीनी दूतावास प्रमुख आबिद अलरजाक अबू जाजर ने पिछले हफ्ते प्रियंका गांधी से मुलाकात कर वायनाड से उनकी हालिया चुनावी जीत पर बधाई दी थी.
BJP ने उठाया मुद्दा
हैंडबैग मुद्दे पर वायनाड की सांसद पर निशाना साधते हुए भाजपा के लोकसभा सदस्य अनुराग ठाकुर ने आश्चर्य जताया कि वह क्या संदेश देना चाहती थीं. उन्होंने दावा किया, ‘‘प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर एक शब्द भी नहीं बोला, लेकिन फलस्तीन लिखा बैग के साथ एक फैशन स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं.''भाजपा नेताओं द्वारा इस हैंडबैग का मुद्दा उठाने के बारे में पूछे जाने पर, प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘उन्हें बताएं कि उन्हें बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों हिंदुओं और ईसाइयों र हो रहे अत्याचारों के बारे में कुछ करना चाहिए."
फिर बांग्लादेश का बैग लेकर पहुंचीं
आज फिर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की एक तस्वीर सामने आई है. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रियंका गांधी मंगलवार को फिर एक हैंडबैग लेकर पहुंचीं, जिसमें लिखा है, "बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों." इस बैग पर एकता को दर्शाती मुट्ठी और शांति दूत कबूतर बने हैं.
Video: 6 साल का युवा, तपस्या से शरीर में गर्मी... राहुल के भाषण पर क्यों चुटकी ले रही BJP!