'पहले असम, फिर पंजाब, अब उत्तराखंड, भोग पूरा ही...' : हरीश रावत पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का तंज

हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से बदलावों के संकेत दिए थे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था. नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने हरिश रावत पर साधा निशाना
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट के माध्यम से उन्होंने उत्तराखंड में फ्री हैंड न मिलने और संगठन के लोगों से सहयोग न मिलने पर नाराजगी जाहिर की थी. इस पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने हरीश रावत पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया है, पहले असम, फिर पंजाब, अब उत्तराखंड...भोग पूरा ही पाउण गे, कसर न रह जावे कोई' . बता दें कि तिवारी पहले भी पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू से लेकर कांग्रेस हाईकमान के नए नेताओं पर निशाने साधते रहे हैं. 

'मेरे हाथ-पांव बांध रखे हैं' - उत्तराखंड चुनाव से पहले कांग्रेस नेता हरीश रावत ने निकाली भड़ास

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कल ट्विटर पर लिखा था , 'है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है. जिस समुद्र में तैरना है, सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं. जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं. मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि #हरीश_रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है!'  

Advertisement
Advertisement

इसके बाद से कांग्रेस नेता ने मनीष तिवारी ने निशाना साधा है. वहीं हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से बदलावों के संकेत दिए थे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था. नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे. मुझे विश्वास है कि भगवान_केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे."
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत
Topics mentioned in this article