पंजाब: तरन तारन में कांग्रेस नेता मेजर सिंह धालीवाल की गोली मारकर हत्या

सीमावर्ती शहर पट्टी के सांगवा गांव में एक विवाह स्थल (मैरिज हॉल) के पास महिला ने कांग्रेस नेता पर कई गोलियां चलाईं. पुलिस ने कहा कि उन्हें दो गोलियां लगीं और उनकी मौत हो गई. यह विवाह स्थल धालीवाल का था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
चंडीगढ़:

कांग्रेस नेता मेजर सिंह धालीवाल की सोमवार को यहां एक महिला ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. तरन तारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गुरमीत चौहान ने कहा कि महिला धालीवाल से जुड़ी थी. उसने कथित तौर पर कुछ निजी कारणों से धालीवाल की हत्या कर दी.

सीमावर्ती शहर पट्टी के सांगवा गांव में एक विवाह स्थल (मैरिज हॉल) के पास महिला ने कांग्रेस नेता पर कई गोलियां चलाईं. पुलिस ने कहा कि उन्हें दो गोलियां लगीं और उनकी मौत हो गई. यह विवाह स्थल धालीवाल का था.

उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के दलों को भेजा गया है. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान धालीवाल पट्टी बाजार समिति के अध्यक्ष थे.

घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी पट्टी सतनाम सिंह ने बताया कि गोली मारने वाली औरत अमनदीप कौर फिलहाल मौके से फरार है और वो मेजर सिंह का रिवाल्वर भी अपने साथ ले गई है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्दी ही अमनदीप कौर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-

पंजाब : सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के दो आरोपी जेल में कैदियों की लड़ाई में मारे गए

2020 दिल्ली दंगे : दवा की दुकान में आगजनी के मामले में अदालत ने 9 लोगों को किया बरी

Featured Video Of The Day
Ghazipur के लोगों ने अपने खर्चे पर बनाया 108 फीट लंबा ₹1 करोड़ का पुल! | NDTV India
Topics mentioned in this article