कांग्रेस सेवा दल ने सभी प्रदेशों में ‘तिरंगा मार्च’ निकालने का फैसला किया है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भाजपा-आरएसएस को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने बनाई योजना
कांग्रेस का सेवा दल सभी प्रदेशों में ‘तिरंगा मार्च’ निकालेगा
इसके जरिये भाजपा के राष्ट्रवाद और राष्ट्रवादी विमर्श को चुनौती देगी
RSS की काट के तौर पर 'युवा ब्रिगेड' बनाएगा कांग्रेस सेवादल, जीन्स-टीशर्ट होगी ड्रेसकोड
उन्होंने कहा, ‘‘तिरंगा मार्च के जरिए हमारे लोग जनता को बताएंगे कि इस देश में सच्चा राष्ट्रवाद और तिरंगा ही चलेगा, बांटने की राजनीति नहीं चलेगी’’. देसाई के मुताबिक, सभी प्रदेशों की राजधानियों या प्रमुख शहरों में ‘तिरंगा मार्च’ निकाले जाने के साथ शहर में किसी एक स्थान पर सभा का भी आयोजन किया जाएगा जहां सेवा दल के पदाधिकारी लोगों को आजादी की लड़ाई, गांधी-नेहरू की विचारधारा और मौजूदा समय में देश के सामने खड़ी चुनौतियों के बारे में बताएंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या इस कार्यक्रम का संबंध आगामी चुनावों से है तो सेवा दल के मुख्य संगठक ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर संबंध है। चुनाव से पहले जनता को यह मालूम होना चाहिए कि उनको धर्म और जाति के नाम पर बांटा जा रहा है. इसको लेकर हम जनता को जागरूक करेंगे’’
क्या राहुल गांधी ने ढूंढ ली है RSS की काट? अमेठी-रायबरेली से हो सकता है बड़ा ऐलान
गौरतलब है कि ''राष्ट्रवाद एवं कुछ अन्य विषयों पर आरएसएस के विमर्श'' की काट के तौर पर सेवा दल ने हाल ही में ''ध्वज वंदन'' कार्यक्रम शुरू किया है. देसाई के मुताबिक, महीने के आखिरी रविवार को देश के 300 जिलों/शहरों में ''ध्वज वंदन'' कार्यक्रम हो रहा है और आने वाले कुछ महीनों में इसका 1000 शहरों/जिलों में विस्तार किया जाएगा. सेवा दल अपने इन ''ध्वज वंदन'' कार्यक्रमों में ध्वजारोहण के साथ ही गांधी-नेहरू के सिद्धांतों और ''धर्मनिरपेक्षता, सहिष्णुता और बहुलवादी विचारों'' पर आधारित राष्ट्रवाद पर चर्चा करता है.
बिहार : तेजप्रताप ने आरएसएस और हिंदू वाहिनी सेना का मुकाबला करने के लिए 'डीएसएस' बनाया
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Indian Army ने बताया- पाकिस्तान के 35-40 जवान मारे गए | Operation Sindoor