वित्तीय संकट से जूझ रही कांग्रेस! कोषाध्यक्ष ने कहा- ''एक-एक रुपया बचाने की कोशिश कर रहा हूं"

कांग्रेस ने अपने पार्टी पदाधिकारियों से खर्च कम करने के लिए कहा है. साथ ही पार्टी ने सांसदों को हर साल 50 हजार रुपये पार्टी फंड में डालने का निर्देश दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कांग्रेस ने पार्टी फंड के लिए सांसदों व पदाधिकारियों को जारी किया विशेष निर्देश. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने अपने सांसदों से पार्टी शुल्क लेने के बजाय अपने हवाई यात्रा लाभों का उपयोग करने का आग्रह किया है. साथ ही पार्टी फंड में प्रति वर्ष 50,000 रुपये का दान देने के लिए भी कहा है. विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने लागत में कटौती और धन जुटाने के लिए कई उपायों की घोषणा की है. धन की कमी का सामना कर रही पार्टी ने सचिवों से लेकर महासचिवों तक सभी पार्टी पदाधिकारियों के लिए  दिशानिर्देशों की घोषणा की है. कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने कहा, "खर्च को कम से कम रखने का विचार है. मैं एक-एक रुपया बचाने की कोशिश कर रहा हूं."

सचिवों को ट्रेन से यात्रा करने के लिए कहा गया है और जब संभव न हो तो सबसे कम हवाई किराए पर यात्रा करने के लिए कहा गया है. संसद सदस्य व महासचिवों को यात्रा के लिए अपने हवाई यात्रा लाभों का उपयोग करने के लिए कहा गया है.

दानिश सिद्दीकी ने हमसे अनुमति नहीं मांगी, क्रॉसफायर में मारा गया : NDTV से बोला तालिबान

एनडीटीवी द्वारा पढ़े गए कांग्रेस मेमो में लिखा है, "एआईसीसी, सचिवों को 1,400 किमी तक उपयुक्त ट्रेन किराए की प्रतिपूर्ति की जाएगी. 1,400 किमी से अधिक की दूरी के लिए, सचिवों को सबसे कम हवाई किराया दिया जाएगा. हवाई किराया महीने में दो बार दिया जाएगा, अगर ट्रेन का किराया हवाई किराए से अधिक है, तो वे हवाई यात्रा कर सकते हैं." 

Advertisement

इसमें यह भी कहा गया है, "कैंटीन, स्टेशनरी, बिजली, समाचार पत्र, ईंधन आदि पर खर्च एआईसीसी पदाधिकारियों द्वारा स्वयं कम से कम किया जाना चाहिए."

Advertisement

पार्टी ने कहा कि सचिव और महासचिव के 12,000 रुपये और 15,000 रुपये के भत्तों में भी कटौती की जाएगी.

बंसल ने कहा, "उनमें से ज्यादातर शायद ही कभी इस राशि का उपयोग करते हैं और हम इस खर्च को भी कम करने की कोशिश कर रहे हैं."

Advertisement

कांग्रेस सांसदों से कहा गया है कि वे हर साल 50,000 रुपये का योगदान दें और पार्टी के दो समर्थकों से 4,000 रुपये प्रति वर्ष मांगें.

Advertisement

PM मोदी आखिर CM नीतीश कुमार से क्यों नहीं मिलना चाहते?

NDTV ने इस महीने की शुरुआत में बताया था कि कैसे वित्तीय वर्ष 2019-20 में चुनावी बॉन्ड से कांग्रेस पार्टी के संग्रह में 17 प्रतिशत की गिरावट आई है. 2018-19 में कांग्रेस को चुनावी बांड से ₹383 करोड़ मिले थे. 2019-20 में पार्टी को कुल चुनावी बांड का सिर्फ 9 प्रतिशत ₹318 करोड़ प्राप्त हुआ.

चुनाव आयोग से एनडीटीवी द्वारा प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इसी अवधि में, सत्तारूढ़ भाजपा ने 2019-20 में बेचे गए इलेक्टोरल बॉन्ड का 76 प्रतिशत हिस्सा एकत्र किया. 2019-20 में कुल मिलाकर ₹ 3,355 करोड़ के चुनावी बांड बेचे गए, जिसमें से बीजेपी की आय ₹ 2,555 करोड़ थी. यह पिछले वर्ष चुनावी बांड के माध्यम से प्राप्त ₹ 1,450 करोड़ पर 75 प्रतिशत की छलांग थी.

बता दें कि मौजूदा सरकार ने 2017-2018 में चुनावी बांड पेश किया था. चुनावी बांड का विपक्षी दलों ने पुरजोर विरोध किया था. यह चुनावी बांड व्यक्तियों के साथ-साथ कॉर्पोरेशन्स जिनमें आंशिक रूप से विदेशी स्वामित्व वाली  संस्थाओं को अपनी पहचान छिपाकर राजनीतिक दलों को फंड देने की अनुमति देता है.

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Dubai में India VS Pakistan का महामुकाबला, सुपर संडे | Muqabla | Sports
Topics mentioned in this article