"कांग्रेस ने हर कदम पर देश के इतिहास का अपमान किया" : MP के शाजापुर में योगी आदित्यनाथ

भाजपा नेता ने कांग्रेस पर श्री राम और श्री कृष्ण के अस्तित्व को नकारने और उन्हें मिथक बताने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए भारत का इतिहास केवल जवाहरलाल नेहरू से शुरू होता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
भोपाल:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कांग्रेस पर देश को गुलामी की ओर धकेलने का कुत्सित प्रयास करने का और इतिहास से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में शाजापुर जिले के शुजालपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने देश को आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद और भ्रष्टाचार दिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को गुलामी की ओर धकेलने का कुत्सित प्रयास कर रही है, जबकि भाजपा देश के स्वाभिमान और आत्मविश्वास को कायम रखने के लिए जानी जाती है.

भाजपा उम्मीदवार और मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार 17 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए शुजालपुर सीट से मैदान में हैं.

आदित्यनाथ ने कहा कि जब आने वाली पीढ़ियां कांग्रेस के इतिहास के बारे में पढ़ेंगी, तो वे उस पार्टी को वोट देना तो दूर, वे उसे छूने को भी तैयार नहीं होंगी. कांग्रेस ने हर कदम पर देश के इतिहास का अपमान किया है, जब कांग्रेस सत्ता में थी तो सिखाया जाता था कि मुगल सम्राट अकबर महान थे, जिसका मतलब है कि महाराणा प्रताप महान नहीं थे. उन्होंने कहा कि वे अकबर को महान मानते थे, लेकिन भाजपा कहती है कि महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महान हैं.

भाजपा नेता ने कांग्रेस पर श्री राम और श्री कृष्ण के अस्तित्व को नकारने और उन्हें मिथक बताने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए भारत का इतिहास केवल जवाहरलाल नेहरू से शुरू होता है.

Advertisement

22 जनवरी को होगा राम मंदिर का अभिषेक समारोह
सीएम ने काशी विश्वनाथ गलियारे के विकास और भगवान शिव से जुड़े स्थानों केदारनाथ, महाकालेश्वर और सोमनाथ में इसी तरह के कार्यों का उल्लेख किया और कहा कि 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर का भी निर्माण किया जा रहा है. राम मंदिर का अभिषेक समारोह अगले साल 22 जनवरी को होगा.

Advertisement
आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "आपने और आपके पूर्वजों ने राम जन्मभूमि के लिए लड़ाई लड़ी. हमारी पीढ़ी ये देखकर भाग्यशाली है कि हमारे पूर्वजों की इच्छाएं पूरी हो रही हैं. कांग्रेस चाहती थी कि राम जन्मभूमि (वह भूमि जिस पर विध्वंस से पहले बाबरी ढांचा खड़ा था) पर यथास्थिति बरकरार रखी जाए, लेकिन भगवान राम के भक्तों ने कहा कि यह गुलामी का प्रतीक है."

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस खुद को 'एक्सीडेंटल' कहती है जिसका मतलब है कि कांग्रेसी एक दुर्घटना के रूप में पैदा हुए हैं.  उन्होंने कहा कि उनकी पीढ़ी भाग्यशाली है, क्योंकि वह भारत को एक नए युग में बदलते हुए देख रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नए जमाने का ये भारत सक्षम, सशक्त और आत्मविश्वासी बन रहा है.

Advertisement

योगी ने की शिवराज की तारीफ
आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश के अपने समकक्ष शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसा की और कहा कि भाजपा की 'डबल इंजन सरकारों' ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को बीमारू (पिछड़े) श्रेणी से बाहर निकाला है, जबकि राजस्थान और बिहार अभी भी इस मोर्चे पर संघर्ष कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nitish Kumar On Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार का करार जवाब
Topics mentioned in this article