"कांग्रेस हाईकमान वफ़ादारी का इनाम..." : कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद पर NDTV से बोले प्रदेशाध्यक्ष डी.के. शिवकुमार

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया से प्रतिद्वंद्विता और अंदरूनी झगड़ों की ख़बरों को सिरे से खारिज कर दिया. सिद्धारमैया को भी मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

डी.के. शिवकुमार ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए JDS के साथ तालमेल की संभावना से साफ़ इंकार किया...

नई दिल्ली:

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में पार्टी के जीत जाने की स्थिति में मुख्यमंत्री पद को लेकर पार्टी में किसी भी तरह की दरार होने से साफ इंकार किया, और कहा कि उन्हें इस बात में कोई संदेह नहीं है कि पार्टी नेतृत्व वफ़ादारी और मेहनत का इनाम ज़रूर देगी.

कांग्रेस के जीत जाने की स्थिति में मुख्यमंत्री बनने की ख्वाहिश को लेकर पूछे गए सवाल पर NDTV से खास बातचीत में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, "मैं पार्टी का वफ़ादार कार्यकर्ता रहा हूं, कभी पार्टी को धोखा नहीं दिया... हम कर्नाटक जीतकर देंगे, और फिर फैसला पार्टी हाईकमान पर छोड़ देंगे... हाईकमान ने हमेशा उन लोगों का साथ दिया है, जिन्होंने पार्टी का साथ दिया है... हमें उन पर भरोसा है... मुझे अपने नेतृत्व पर भरोसा है..."

कांग्रेस के 'संकटमोचक' कहे जाने वाले 60-वर्षीय प्रदेशाध्यक्ष का कहना था कि उन्होंने राज्य में पार्टी की कमान तब संभाली थी, जब पार्टी कमज़ोर स्थिति में थी, और उन्होंने उसे उबारने के लिए अथक परिश्रम किया. उन्होंने कहा, "मैं सोया तक नहीं, और राज्य के कोने-कोने में जाकर काम किया, और सबको साथ लेकर चला... हमने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ख़िलाफ़ संगठन को मज़बूत बना दिया है, और हम अब एकजुट होकर खड़े हैं..."

Advertisement

डी.के. शिवकुमार ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया से प्रतिद्वंद्विता और अंदरूनी झगड़ों की ख़बरों को सिरे से खारिज कर दिया. सिद्धारमैया को भी मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है. शिवकुमार ने कहा कि दोनों नेता मिलकर काम कर रहे हैं, और BJP उन्हें बांटने की कोशिश कर रही है. उन्होंने फर्ज़ी ख़बरें और अफ़वाहें फैलाने के लिए मीडिया के एक हिस्से को भी दोषी करार दिया. उन्होंने कहा, "हम सब एक साथ हैं... BJP को हराना और कर्नाटक के सम्मान को लौटा लाना हम सबका साझा लक्ष्य है..."

Advertisement

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, "175 विधानसभा सीटों पर हमारे बीच मतैक्य स्थापित हो चुका है, और हमें भरोसा है कि हमें इस चुनाव में लगभग 140 सीटें हासिल हो जाएंगी..."

Advertisement

डी.के. शिवकुमार ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के नेतृत्व वाले जनता दल सेक्युलर (JDS) के साथ किसी तरह के तालमेल की संभावना से भी इंकार किया. उन्होंने कहा कि JDS से गठबंधन का सवाल ही पैदा नहीं होता, क्योंकि JDS ने जनादेश नहीं मिलने पर भी BJP से हाथ मिलाकर दो बार जनता को धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि एच.डी. कुमारस्वामी अपने वादे पूरे करने में नाकाम रहे थे, और जनता उनका सच जान चुकी है. कर्नाटक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, "हम JDS के साथ गठबंधन नहीं करेंगे... हम जी-जान से उनका मुकाबला करेंगे..."

Advertisement

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने BJP और उनके वरिष्ठ नेता बी.एस. येदियुरप्पा पर भी हमला बोला. बी.एस. येदियुरप्पा को पिछले साल जुलाई में केंद्रीय नेतृत्व के कहने पर मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देना पड़ा था. उन्होंने कहा कि बी.एस. येदियुरप्पा 'बहुत दुःखी' थे, और मुख्यमंत्री पद गंवा देने के बाद उनकी आंखों में आए आंसू अब जनता को महसूस हो रहे हैं. डी.के. शिवकुमार ने कहा कि येदियुरप्पा BJP की ओर से CM पद का चेहरा नहीं थे और पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रोजेक्ट करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वह कर्नाटक में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके.