पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार पर जारी संकट के बीच किरण बेदी को उप राज्यपाल पद से हटाया गया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
किरण बेदी को ऐसे समय हटाया गया है जब पुडुचेरी में चुनाव में कुछ ही वक्‍त बाकी है
नई दिल्ली:

पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार पर जारी संकट के बीच उप राज्‍यपाल किरण बेदी (Kiran Bedi) को पद से हटा दिया गया है. राष्‍ट्रपति भवन की ओर से मंगलवार रात जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के ऑफिस से जारी बयान के अनुसार, नई नियुक्ति होने तक तेलंगाना की राज्‍यपाल तामिलिसाई सौंदर्यराजन को फिलहाल पुडुचेरी के उप राज्‍यपाल की जिम्‍मेदारी संभालने का कहा गया है.

गणतंत्र दिवस समारोह से बीच में उठकर चले गए पुदुच्चेरी के CM, किरण बेदी ने कहा - माफी मांगें

बयान में कहा गया है, 'राष्‍ट्रपति ने निर्देश दिया है कि डॉ. किरण बेदी पुडुचेरी के उप राज्‍यपाल को ऑफिस छोड़ेगी. उन्‍होंने तेलंगाना की राज्‍यपाल डॉ. तामिलिसाई सौंदर्यराजन को अपने राज्‍य के अलावा फिलहाल पुडुचेरी के उप राज्‍यपाल पद की जिम्‍मेदारी संभालने को कहा है. सौंदर्यराजन के जिम्‍मेदारी संभालने की तिथि से उनकी नियुक्ति प्रभावी मानी जाएगी. पुडुचेरी के उप राज्‍यपाल के पद पर नियमित नियुक्ति होने तक वे यह जिम्‍मेदारी संभालेंगी.' किरण बेदी को ऐसे समय पद से हटाया गया है जब पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बाकी है.

Featured Video Of The Day
World की सबसे महंगी मुद्रा है Kuwaiti Dinar, सुनकर कान से निकलेगा धुआं
Topics mentioned in this article