‘फर्जी टूलकिट’ मामले में कांग्रेस हमलावर, बीजेपी के कई नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कराई

कांग्रेस प्रवक्‍ता पवन खेड़ा ने कहा,  'पीएम मोदी अपनी नक़ली छवि को बचाने के लिए 18-20 घंटे काम कर रहे हैं.लोगों की ज़रूरतों की चिंता नहीं है चिंता बस इस बात की है विश्व में नक़ली गुरु का दर्जा मिल जाए.' 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्ली:

कांग्रेस पार्टी ने कोरोना महामारी के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को बचाने एवं लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी पर ‘फर्जी टूलकिट' तैयार करने का आरोप लगाया है. तथाकथित कांग्रेस टूल किट पर कांग्रेस ने प्रेस ब्रीफिंग में बीजेपी पर निशाना साधा है. पार्टी प्रवक्‍ता पवन खेड़ा ने कहा,  'पीएम मोदी अपनी नक़ली छवि को बचाने के लिए 18-20 घंटे काम कर रहे हैं.लोगों की ज़रुरतों की चिंता नहीं है चिंता बस इस बात की है विश्व में नक़ली गुरु का दर्जा मिल जाए.' उन्‍होंने कहा, 'बीजेपी ने एक फर्ज़ी कागज़ के ज़रिए कांग्रेस का टूलकिट पेश किया है. कांग्रेस के लेटर हेड को फर्ज़ी तरीक़े से बनाया गया है. पूरा मक़सद मौजूदा तबाही की स्थिति पर बहस से ध्यान भटकाना है. नक़ली काग़ज़ दिखाने से न हम चुप होंगे न निडर मीडिया वाले.' कांग्रेस प्रवक्‍ता ने कहा कि इस फर्ज़ी काग़ज़ के ख़िलाफ़ हमने कई बीजेपी नेताओं के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कराई है.‘‘टूलकिट'' एक प्रकार का दस्तावेज होता है जिसमें अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए बिंदुवार मुद्दे होते हैं. 

वैक्‍सीन की कमी पर HC की केंद्र को फटकार, कहा-अदालतें नाराजगी जता रहीं लेकिन आप नहीं जाग रहे..

खेड़ा ने भाजपा के आरोपों पर संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया, ‘‘भाजपा ने फर्जी टूलकिट तैयार किया है, ताकि एक बौने नेता की गढ़ी हुई छवि को बचाया जा सके, जबकि पूरा देश इनकी हकीकत जान चुका है. अब हर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का असली चेहरा देख चुका है.''उन्होंने कहा, ‘‘जो भी सरकार से सवाल करता है, उसका चरित्र हनन करने का प्रयास किया जाता है. कांग्रेस इस तरह के हथकंडों से डरने वाली नहीं है. हम जनता की आवाज उठाते रहेंगे और सरकार से कठिन प्रश्न पूछते रहेंगे.''कांग्रेस ने इसके साथ यह भी कहा कि वह प्रमुख सोशल मीडिया मंचों के प्रबंधकों को पत्र लिखकर ‘झूठ फैलाने' वाले इन वरिष्ठ भाजपा नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट खत्म करने का आग्रह भी करेगी.

Advertisement

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर फिर निशाना : देश के भविष्य के लिए मोदी ‘सिस्टम' को जगाना जरूरी

Advertisement

 कांग्रेस के मुताबिक, नई दिल्ली के तुगलक रोड थाने में पार्टी के शोध विभाग के प्रमुख राजीव गौड़ा और सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है. पार्टी ने इस शिकायत में मांग की है कि ‘जालसाजी' और ‘झूठ फैलाने' के लिए भाजपा के जेपी नड्डा, बीएल संतोष, संबित पात्रा तथा कई अन्य नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए तथा उनकी गिरफ्तारी भी की जाए. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस ‘टूलकिट' को फर्जी करार देते हुए कहा कि सत्तापक्ष को ‘झूठ फैलाना' बंद कर लोगों का जीवन बचाने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अपना समय झूठ फैलाने में बर्बाद मत करिए. जागिए और लोगों का जीवन बचाना शुरू करिए.'' (भाषा से भी इनपुट)

Featured Video Of The Day
New Orleans Attack में Victims की पहचान और जानकारी सामने आई | Top International Media Headlines
Topics mentioned in this article