कांग्रेस ने झारखंड-महाराष्ट्र चुनावों के संबंध में निर्वाचन आयोग से आठ शिकायतें कीं

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद शशिकांत सेंथिल ने यहां निर्वाचन आयोग कार्यालय के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने आयोग के समक्ष कुछ गंभीर चिंताएं उठाईं. इन मुद्दों पर आज चर्चा हुई. कांग्रेस द्वारा उठाई गई सभी आठ शिकायतों को आयोग ने सही पाया.’’

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के संबंध में सोमवार को निर्वाचन आयोग से आठ शिकायतें कीं, जिनमें भाजपा द्वारा कथित तौर पर ‘‘सांप्रदायिकता भड़काने'' वाली एक तस्वीर साझा करना भी शामिल है.
इस तस्वीर में अनुसूचित जातियों, जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गों से आरक्षण छीनकर अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को दिए जाने को दर्शाया गया है. विपक्षी पार्टी ने दावा किया कि उसके द्वारा उठाई गई सभी आठ शिकायतों को आयोग ने ‘‘वैध'' पाया.

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद शशिकांत सेंथिल ने यहां निर्वाचन आयोग कार्यालय के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने आयोग के समक्ष कुछ गंभीर चिंताएं उठाईं. इन मुद्दों पर आज चर्चा हुई. कांग्रेस द्वारा उठाई गई सभी आठ शिकायतों को आयोग ने सही पाया.''

सोमवार को आयोग को दिए अपने ज्ञापन में कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने भाजपा के ‘एक्स' हैंडल पर पोस्ट की गई उक्त तस्वीर का हवाला दिया जिसके कैप्शन में लिखा था ‘‘कांग्रेस के नेतृत्व वाली एमवीए का तुष्टिकरण का खेल जारी है... महाराष्ट्र, समझदारी से वोट करे.''

रमेश ने अपने ज्ञापन में कहा, ‘‘पोस्ट में दी गई तस्वीर में गलत तरीके से एक व्यक्ति को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को रिक्शे से बाहर निकालते हुए और एक धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति को उसमें बैठाते हुए दिखाया गया है.''
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: Highway पर Black Spot कितने ख़तरनाक? | NDTV Reality Report