कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तीन दिन के लिए स्थगित, इस कारण लिया गया फैसला...

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में सात सितंबर से तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कश्मीर तक के लिए शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा दीपावली के अवसर पर तीन दिन तक स्थगित रहेगी. कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने बताया कि यात्री दल के ज्यादातर सदस्य दीपावली के महापर्व पर अपने घरों को चले गए हैं. इसलिए यात्रा को दीपावली तक स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में सात सितंबर से तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कश्मीर तक के लिए शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा दीपावली के अवसर पर तीन दिन तक स्थगित रहेगी. कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने बताया कि यात्री दल के ज्यादातर सदस्य दीपावली के महापर्व पर अपने घरों को चले गए हैं. इसलिए यात्रा को दीपावली तक स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है.

उन्होंने बताया कि राहुल गांधी भी दीपावली पर दिल्ली चले गए हैं और वह 26 अक्टूबर को पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ताजपोशी के अवसर पर आयोजित समारोह में मौजूद रहेंगे. यात्रा 26 अक्टूबर तक स्थगित है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि 27 अक्टूबर को सारे पदयात्री फिर भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ जाएंगे. श्री गांधी भी 27 अक्टूबर को फिर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो जाएंगे.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को शुरू हुई थी. हाल ही में 1,000 किलोमीटर यात्रा के पूरे हुए हैं. पूरी यात्रा के दौरान, राहुल गांधी और उनके साथी लोगों से मिल-जुल रहे हैं और उनके साथ के विशेष क्षणों को अलग-अलग माध्यमों से साझा कर रहे हैं. कर्नाटक के मांड्या में सोनिया गांधी भी इस यात्रा में शामिल हुईं थीं.

ये भी पढ़ें:-
भारतीय मूल के ऋषि सुनक का ब्रिटिश PM बनना लगभग तय, बोरिस जॉनसन के पीछे हटने पर दावेदारी हुई और मजबूत
'आपके साथ से बेहतर दीवाली नहीं हो सकती' : PM मोदी ने करगिल में की सैनिकों से मुलाकात

दीपावली के पावन पर्व पर अंधकार से कैसे लड़ें, बता रहे हैं जाने-माने कवि अशोक चक्रधर

Featured Video Of The Day
'हमने मंदिर नहीं तोड़े, लूटा नहीं...' NSA Chief Ajit Doval का बड़ा बयान | BREAKING NEWS