विवादित बयानों से किनारा, पहलगाम हमले पर कांग्रेस की पार्टी नेताओं को नसीहत- 'फिजूल की बयानबाजी न करें'

कांग्रेस ने पार्टी नेताओं को पहलगाम आतंकी हमले पर फिजूल की बयानबाजी नहीं करने की नहीदत दी है. पार्टी ने कांग्रेस नेताओं के विवादित बयानों से किनारा भी कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पहलगाम आतंकी हमले को पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस मामले में कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा दिए गए बयानों को लेकर पार्टी की छवि भी खराब हुई है. इससे कांग्रेस का आलाकमान नाराज है. कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी के नेताओं को नसीहत दी है कि पहलगाम हमले पर फिजूल की बयानबाजी करने के बचें. पार्टी ने हाल के दिनों में नेताओं द्वारा दिए गए विवादित बयानों से भी किनारा कर लिया है. 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने साझा की जानकारी

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- कांग्रेस कार्य समिति ने 24 अप्रैल 2025 को बैठक की और दो दिन पहले पहलगाम में पर्यटकों पर हुए बर्बर आतंकी हमले पर एक प्रस्ताव पारित किया. इसके पश्चात 25 अप्रैल 2025 को कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता ने सर्वदलीय बैठक में भाग लिया और पार्टी का पक्ष रखा.

Advertisement

'मीडिया से चर्चा कर रहे कांग्रेस नेता अपनी राय रख रहे, पार्टी की नहीं'

कांग्रेस के कुछ नेता मीडिया से चर्चा कर रहे हैं. वे केवल अपनी व्यक्तिगत राय रखते हैं, वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते. ऐसे अत्यंत संवेदनशील समय में इस बात में कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि केवल CWC (कांग्रेस कार्य समिति) का प्रस्ताव, मल्लिकार्जुन खड़गे और  राहुल गांधी द्वारा व्यक्त विचार, और अधिकृत AICC पदाधिकारियों के विचार ही INC की आधिकारिक स्थिति का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Advertisement

पार्टी नेताओं के विवादित बयान से शीर्ष नेतृत्व नाराज

दरअसल हाल के दिनों में पार्टी नेताओं द्वारा पहलगाम की घटना को लेकर दिए जा रहे आपत्तिजनक बयानों से कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व नाराज़ है. पार्टी की तरफ से तमाम नेताओं को कहा जा रहा है कि फिजूल की बयानबाज़ी न करें.

Advertisement

कांग्रेस के कुछ नेताओं की टिप्पणी से गलत मैसेज गया

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा था कि पार्टी सरकार के हर क़दम के साथ हैं. इधऱ बीते कुछ दिनों में कांग्रेस के कई नेता मणिशंकर अय्यर, कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया सहित कई अन्य ने पहलगाम हमले पर कुछ ऐसी टिप्पणी की, जिससे समाज में पार्टी को लेकर गलत मैसेज गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
LeT Terrorist Abu Saifullah Shot Dead: Pakistan में मारा गया लश्कर का आतंकी अबू सैफुल्लाह