कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लक्षद्वीप के लोगों पर सांस्कृतिक हमला करने का आरोप लगाया

राष्ट्रपति को पत्र लिखकर शिकायत की, लक्षद्वीप डेवलपमेंट अथारिटी रेगुलेशन और गुंडा एक्ट ड्राफ्ट को वापस लेने की मांग

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
कांग्रेस नेता अजय माकन (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) ने आज मोदी सरकार (Modi Government) पर लक्षद्वीप (Lakshadweep) पर सांस्कृतिक हमला करने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता अजय माकन (Ajay Makan) ने कहा कि लक्षद्वीप डेवलपमेंट अथारिटी रेगुलेशन बनाया गया है, जिसकी वहां कोई ज़रूरत नहीं है. वहां मछुआरों को दबाया जा रहा है. वहां गुंडा एक्ट लाया जा रहा है जबकि वहां अपराध दर बहुत कम है. कांग्रेस संगठन के महासचिव वेणुगोपाल ने राष्ट्रपति को चिठ्ठी लिखकर इसकी शिकायत की है. कांग्रेस मांग करती है कि दोनों ड्राफ़्ट रेगुलेशन को वापस लिया जाए और एडमिनिस्ट्रेटर  प्रफुल्ल खोड़ा पटेल को वापस बुलाया जाए.

कांग्रेस नेता अजय माकन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लक्षद्वीप के मात्र 30 वर्ग किलोमीटर में रहने वाले करीब साठ हजार लोगों पर सांस्कृतिक हमला हो रहा है. वहां प्रफुल्ल खोड़ा पटेल पैंतीसवे प्रशासनिक अधिकारी हैं और पहले ऐसे अधिकारी हैं जो आईएएस नहीं हैं. गुजरात का गृहमंत्री रहने वाला पटेल कैसे ज्वाइंट सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी को रिपोर्ट कर रहा है, यह सोचने वाली बात है. ये अपने राजनीतिक आकाओं के लिए काम कर रहे हैं. लक्षद्वीप में जिला और ग्राम पंचायतों के पांच अधिकारों को छीन लिया गया है.  

उन्होंने कहा कि लक्षद्वीप में छत्तीस द्वीप हैं जिनमें से सिर्फ़ दस पर लोग रहते हैं. वहां नशाबंदी है. उसकी संस्कृति की रक्षा होनी चाहिए. इन दस में से 3 द्वीपों पर नशाबंदी ख़त्म कर दी गई है. जो आवाज़ उठाता है उस पर कार्रवाई कर देते हैं. वहां क्राइम रेट अधिक नहीं है. वहां पर ये सिर्फ़ अपने राजनीतिक मक़सद के लिए गुंडा एक्ट लेकर आ रहे हैं. एडमिनिस्ट्रेटर चाहे तो किसी को भी एक साल के लिए बिना बेल के जेल में डाल सकता है. किसी की भी ज़मीन ली जा सकती है, घर तोड़ा जा सकता है. 

Advertisement

ट्विटर मामले पर अजय माकन से पूछने पर कि क्या दिल्ली पुलिस की जांच आगे चाहते हैं या छत्तीसगढ़ पुलिस की?
उन्होंने कहा कि दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ पुलिस में भी शिकायत दी गई. छत्तीसगढ़ पुलिस ने सबसे पहले एफआईआर दर्ज की है तो वहीं पर जांच आगे बढ़नी चाहिए. ऐसी सुप्रीम कोर्ट की भी रूलिंग है. दिल्ली पुलिस बीजेपी के नेताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए ट्विटर के दफ़्तर पहुंच गई, ये उल्टी बात हो गई.

Advertisement

ट्विटर से क्या उम्मीद है? इस सवाल पर अजय माकन ने कहा कि 11 मंत्रियों के ट्वीट के यूआरएल दिए हैं. जैसे संबित पात्रा के ख़िलाफ़ मैनुपुलेटेड मीडिया फ़्लैग किया, वैसे ही इन मामलों में भी कार्रवाई हो. सब ब्लू टिक वाले एकाउंट हैं और ऐसे में लोगों में इसका अलग संदेश जाता है. हमें उम्मीद है कि ट्विटर अपनी विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए कार्रवाई करेगा.

Advertisement

एलोपैथी पर रामदेव के बयान पर उपजे विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि योग और आयुर्वेद की हम बहुत इज्ज़त करते हैं लेकिन ये 'लाला रामदेव' की संपत्ति नहीं है. लाला रामदेव को आईएमए और डाक्टरों पर इस तरह से बोलने का कोई हक़ नहीं है.

Advertisement

विदेशी वैक्सीन राज्यों को मिलने में हो रही दिक्कत को लेकर अजय माकन ने कहा कि बड़े दुख और हैरानी की बात है कि केद्र सरकार ने प्रोक्योर करने के बजाय राज्यों पर छोड़ दिया है. राज्य सरकारों के विदेश मंत्री नहीं होते, केंद्र सरकार के विदेश मंत्री होते हैं, जो दुनिया के देशों से बात करते हैं. लेकिन केन्द्र सरकार ने अपना पल्ला झाड़ लिया है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: Shalimar Bagh Seat जो पहले BJP का अभेद क़िला अब AAP का गढ़ बन गई!
Topics mentioned in this article