VIDEO : ...जब आदिवासियों के रंग में रंगकर राहुल गांधी ने किया उनके साथ डांस

राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वह आदिवासी समुदायों के साथ नृत्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया राहुल गांधी का वीडियो
हैदराबाद:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज तेलंगाना में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपने डांस से सभी को हैरत में डाल दिया. राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वह राज्य में आदिवासी समुदायों के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

राहुल गांधी ने भद्राचलम में आदिवासियों के साथ एक प्राचीन नृत्य रूप "कोम्मू कोया" में भाग लेते समय एक आदिवासी टोपी पहनी थी.

उन्होंने क्लिप को कैप्शन दिया, "हमारे आदिवासी हमारी कालातीत संस्कृतियों और विविधता के भंडार हैं. कोम्मू कोया आदिवासी नर्तकियों के साथ कदम मिलाने का आनंद लिया. उनकी कला उनके मूल्यों को व्यक्त करती है, जिसे हमें सीखना और संरक्षित करना चाहिए."

Advertisement

भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. जिसका समापन अगले साल कश्मीर में होगा. कांग्रेस के दावे के मुताबिक यह भारत के इतिहास में किसी भी भारतीय राजनेता सबसे लंबा पैदल मार्च है. तमिलनाडु से हरी झंडी दिखाने के बाद यात्रा पहले ही केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों को कवर कर चुकी है. अब इस यात्रा का अगला चरण महाराष्ट्र में होगा.

VIDEO: उत्तर प्रदेश के कानपुर से देखिए 'अग्निवीर भर्ती' की ग्राउंड रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Weather Update: December में सर्दी और कोहरे का कहर, उत्तर भारत में डबल अटैक | Winter 2025 | Fog