महाराष्ट्र के पालघर में देश की सबसे कम उम्र की कोरोना संक्रमित बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि महाराष्ट्र के पालघर में जन्म के कुछ घंटे बाद ही एक नवजात बच्ची को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. नवजात की रविवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई.अधिकारियों के अनुसार, बच्ची का जन्म समय पूर्व 30 मई को साफाले में हुआ था और उसका वजन भी सामान्य से कम था. अधिकारियों का कहना है कि बच्ची कोरोना वायरस से संक्रमित मिली जबकि दारशेठ गांव की रहने वाली उसकी मां की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
नवजात बच्ची का जवाहर राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे नासिक सिविल अस्पताल में ले जाया गया था. लेकिन रविवार सुबह करीब 5 बजे उसकी मौत हो गई. वह मुंबई महानगर क्षेत्र में कोरोना की संभवत: सबसे उम्र की शिकार है, जिसकी मौत हो गई है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और अन्य शहरी इलाकों में तो कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों में अभी कोरोना के नए मरीज काफी संख्या में मिल रहे हैं. उद्धव ठाकरे सरकार ने 5 स्तरीय अनलॉक प्रक्रिया का ऐलान किया है. इसके तहत जिलों में धीरे-धीरे दुकानों, कार्यालयों और अन्य प्रतिष्ठानों को खोला जा रहा है.