UP Polls: अमेठी सीट से बीजेपी के संजय सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने आशीष शुक्‍ला को बनाया प्रत्‍याशी

आशीष शुक्‍ला ने कुछ ही दिन पहले दिल्‍ली में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस से नाता जोड़ा है.  बीजेपी ने रविवार को पूर्व कांग्रेसी, संजय सिंह को अपना उम्‍मीदवार घोषित किया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अमेठी सीट से बीजेपी ने संजय सिंह को अपना प्रत्‍याशी बनाया है
लखनऊ:

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हाई प्रोफाइल अमेठी सीट से बीजेपी के संजय सिंह के खिलाफ, कांग्रेस ने आशीष शुक्‍ला को मैदान में उतारा है. शुक्‍ला ने कुछ ही दिन पहले दिल्‍ली में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस से नाता जोड़ा है.  बीजेपी ने रविवार को पूर्व कांग्रेसी, संजय सिंह को अपना उम्‍मीदवार घोषित किया था. संजय सिंह ने वर्ष 2019 में अपनी राज्‍यसभा  सीट छोड़कर बीजेपी ज्‍वॉइन की थी. संजय की पत्‍नी अमिता और उनकी पूर्व पत्‍नी गरिमा सिंह भी टिकट की रेस में थीं लेकिन बीजेपी ने 'पति' के पक्ष में मामला सुलझा लिया. जहां गरिमा मौजदा बीजेपी विधायक हैं, वहीं अमिता सिंह राज्‍य में हुए पिछले चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरी थीं जिसमें उन्‍हें नाकामी हाथ लगी थी. बाद में अमिता और उनके पति संजय बीजेपी में शामिल हो गए थे. 

समाजवादी पार्टी यानी SP ने अमेठी सीट से पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की पत्‍नी को उम्‍मीदवार बनाया है, वहीं मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी की ओर से रागिनी तिवारी चुनाव लड़ेंगे. गैंगरेप मामले में गायत्री प्रजापति उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. गांधी परिवार का गढ़ मानी जाने वाली अमेठी सीट को फिर हासिल करने की कोशिश में जुटी कांग्रेस ने इस बार राज परिवार से जुड़े संजय सिंह के खिलाफ, एक ब्राह्मण आशीष शुक्‍ला पर विश्‍वास जताया है.  आशीष शुक्‍ला वर्ष 2007 में मायावती के नेतृत्‍व वाली सरकार में मंत्री रह चुके हैं. बाद में वे बीजेपी से जुड़ गए थे और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं. अमेठी लोकसभा सीट पर पांचवें चरण के तहत 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. 

पंजाब चुनाव: चन्‍नी के सीएम उम्‍मीदवार बनने के बाद लुधियाना के दिल में क्‍या है?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री