BJP मनाएगी सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण पखवाड़ा, मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर होंगे कार्यक्रम

मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के उपल्क्षय पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से  सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण पखवाड़ा मनाया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद अरूण सिंह
नई दिल्ली:

मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से  सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण पखवाड़ा मनाया जाएगा.बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद अरूण सिंह ने शनिवार को केन्द्रीय कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के दिशा निर्देश में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पखवाड़ा मनाया जायेगा, जिसमें सभी केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, प्रदेश-जिले एवं  मंडल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता इन 15 दिनों की अवधि में 75 घंटे जनसंपर्क कार्यक्रम में अपना योगदान देंगे.  

अरूण सिंह  ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के 8 साल पूरे हुए हैं और उनके नेतृत्व में समाज के गरीब-शोषित-वंचित, किसानों, महिलाओं और युवाओं के कल्याण के लिए अनेक काम हुए हैं. अरूण सिंह ने 30 मई से 14 जून 2022 तक  मनाए जाने वाले सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण पखवाड़ा का विस्तृत ब्यौरा देते हुए कहा, 'इस पखवाड़े का पहला दिन अर्थात 30 मई को पीएम केयर फंड के माध्यम से कोविड-19 की वजह से अनाथ हुए बच्चों के  लिए स्कॉलरशीप की भी घोषणा की जाएगी.

अरूण सिंह ने 30 मई से 14 जून 2022 तक  मनाए जाने वाले सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण पखवाड़ा का विस्तृत ब्यौरा देते हुए कहा, 'इस पखवाड़े का पहला दिन अर्थात 30 मई को पीएम केयर फंड के माध्यम से कोविड-19 की वजह से अनाथ हुए बच्चों के  लिए स्कॉलरशीप की भी घोषणा की जाएगी.' बीजेपी नेता ने कहा कि गांवों एवं शहरों में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यों की चर्चा करने पर सकारात्मक रेस्पोंस मिलता रहा है. सभी मानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके कल्याण के लिए अनवरत काम कर रहे हैं, इस वजह से देश की जनता का केंद्र सरकार के प्रति भरोसा बढ़ा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

Video : राज्‍यसभा चुनाव को लेकर खुलकर बोले जयंत चौधरी, कहा- मैंने राज्‍यसभा जाने के लिए जिद नहीं की

Advertisement
Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS
Topics mentioned in this article