'बेशर्म रंग' को लेकर अभिनेता शाहरुख खान और अन्य के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर

ओझा ने कथित तौर पर हिंदू समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक अदालत में फिल्म पठान के 'बेशर्म रंग' गाने में कथित तौर पर 'धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने' के आरोप में अभिनेता शाहरुख खान, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अन्य के खिलाफ शुक्रवार को एक परिवाद पत्र दायर किया गया है.

मुजफ्फरपुर के एक वकील सुधीर ओझा ने अभिनेता शाहरुख खान, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, आदित्य चोपड़ा, जॉन इब्राहिम और सिद्धार्थ आनंद के खिलाफ उक्त शिकायत दर्ज कराई है.

ओझा ने कथित तौर पर हिंदू समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया.

मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में उक्त शिकायत दर्ज कराने के बाद ओझा ने संवाददाताओं से कहा, "फिल्म पठान का गीत ‘बेशर्म रंग' आपत्तिजनक है और यह हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत करता है."

अदालत इस मामले की सुनवाई तीन जनवरी 2023 को करेगी.
 

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal ने Delhi की कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल | Law and Order | Delhi Elections