सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर, अब घटकर इतनी हो गई कीमत

तेल कंपनियों ने अपनी वेबसाइट पर गैस सिलेंडर के दाम भी अपडेट कर दिए हैं. यहां जानिए कमर्शियल सिलेंडर के दाम में किस शहर में कितना बदलाव आया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

घरेलू रसोई गैस की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं.

नई दिल्ली:

देश में बढ़ती महंगाई के बीच लोगों के लिए एक राहत भरी खबर आई है. दरअसल 1 मई 2023 यानी आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) के दाम में भारी कटौती की गई है. नतीजतन अब शहरों में गैस सिलेंडर के दाम बदल गए हैं. तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल LPG  गैस सिलेंडरों की कीमतों में 171.50 रुपए की कटौती की है. दिल्ली में आज से 19 किलो कमर्शियल LPG सिलेंडर का खुदरा बिक्री मूल्य 1856.50 रुपए हो गई है.

हालांकि, 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस (Cooking Gas) की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है.  घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो वह अपने पुराने रेट्स पर मिल रहे हैं. कोलकाता में अब कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1960.50, मुंबई में 1808.50 जबकि चेन्नई में 2021.50 रूपए हो गए हैं.

ये भी पढ़ें : Karnataka Assembly Polls: जेपी नड्डा आज बीजेपी का मनिफेस्टो कर सकते हैं जारी, इन मुद्दों पर रहेगा फोकस

ये भी पढ़ें : Vodafone Idea का यह धांसू प्लान Jio, Airtel को देगा टक्कर,अनलिमिटेड कॉलिंग और 25GB डेटा के साथ मिलेंगे ये फायदे