यूपी: फिर से खुले यूनिवर्सिटी-कॉलेज लेकिन कोरोना के खौफ के कारण उपस्थिति रही कम

गोरखपुर यूनिवर्सिटी में इतिहास (हिस्‍ट्री ) की क्‍लास में इतने कम छात्र कभी नहीं आते. स्‍टूडेंट की कम संख्‍या का कारण कोरोना का खौफ है और यूनिविसर्सिटी में सोशल डिस्‍टेंसिंग के लिए जारी की गई गाइडलाइंस भी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
यूपी में कॉलेज और यूनिवर्सिटी सोमवार से फिर से खुल गए (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Corona Pandemic: यूपी की यूनिवर्सिटी और कॉलेज करीब आठ माह बंद करने के बाद आज खुले तो लेकिन बढ़ते कोरोना के खौफ की वजह से स्‍टूडेंट्स की हाजिरी करीब 50 फीसदी की रही. हालांकि लंबे अरसे से क्‍लास से दूर रहे स्‍टूडेंट पुराने माहौल में लौटकर खुश नजर आए. गोरखपुर के सेंट जोसेफ कैथेड्रल में आठ माह बाद फिर क्‍लास शुरू हुई हैं. इतने समय से घर में लगभग कैद रहे बच्‍चों को फिर क्‍लास का माहौल मिला है फिर टीचर से आमना-सामना हुआ, पढ़ने का मौका मिला. दुनिया चाहे जितनी ही तकनीकी रूप से सक्षम हो जाए, ऑनलाइन पढ़ाई में चाहे जितनी भी तकनीक आ जाए लेकन क्‍लास में बैठकर पढ़ने का अहसास बिल्‍कुल अलग होता है, जिसे छात्रों ने फिर महसूस किया.

"दिसंबर में और बदतर हो सकते हैं हालात" : 4 राज्यों से कोविड रिपोर्ट चाहता है सुप्रीम कोर्ट

एक छात्र ने कहा, 'काफी ज्‍यादा सोशल डिस्‍टेंसिंग होती है 'लेकिन ऑनलाइन की तुलना में ऑफलाइन बढि़या है, कम से कम बच्‍चे अच्‍छे से एक-दूसरे से और टीचर के साथ 'इंटरेक्‍ट' तो कर पा रहे हैं. यह काफी अच्‍छा है. एक छात्रा सोमैया ने कहा, 'सेनिटाइजेशन बगैरह हो रही है. यहां पर हम म्‍युचुअल डिस्‍टेंसिंग बना रहे हैं, अच्‍छा लग रहा है, काफी समय के बाद कॉलेज खुला है. सारी स्‍टडी फेस टू फेस हो रही है तो अच्‍छा लग रहा है.' एक अन्‍य छात्रा ने कहा कि यहां पर जब हम लोग प्रवेश करते हैं तो सभी अच्‍छे से सेनिटाइज करते हैं. इसके बाद हम लोगों का टेंपरेचर चेक किया जाता है.

कोरोना की अगली लहर "सुनामी की तरह", उद्धव ठाकरे ने चेतावनी देते हुए की यह अपील..

गोरखपुर यूनिवर्सिटी में इतिहास (हिस्‍ट्री ) की क्‍लास में इतने कम छात्र कभी नहीं आते. स्‍टूडेंट की कम संख्‍या का कारण कोरोना का खौफ है और यूनिविसर्सिटी में सोशल डिस्‍टेंसिंग के लिए जारी की गई गाइडलाइंस भी. इस बारे में प्रोफेसर मुकुल दत्‍त शरण त्रिपाठी (हेड हिस्‍ट्री डिपार्टमेंट) कहते हैं, प्रतिदिन कमरे को सेनिटाइज करना है. स्‍टूडेंट्स को मास्‍क पहनकर आना है और छात्रों को तीन फीट की दूरी पर रखा जाएगा.  अगर लड़कों की संख्‍या ज्‍यादा होगी जो उन्‍हें सेक्‍शन में विभाजित किया जाएगा.

Advertisement

मेरठ के इस्‍माइल गर्ल्‍स पीजी कॉलेज में पढ़ाई तो शुरू हुई लेकिन हाजिरी बहुत कम रही. ज्‍यादातर क्‍लास खाली नजर आई. कुछ क्‍लासेस में तो गिने-चुने छात्र नजर आए. हालांकि कॉलेज में कोरोना के लिए सारी ऐहतियात की जा रही है लेकिन दिल्‍ली से करीब होने की वजह से मेरठ में कोरोना का खौफ काफी ज्‍यादा है. प्रिसिंपल नीलिमा गुप्‍ता बताती हैं-शासन के आदेश के हिसाब से हमने क्‍लासें खोल दी है लेकिन शायद जो न्‍यूज बच्‍चे लगातार टीवी परदेख रहे हैं, न्‍यूजपेपर में पढ़ रहे हैं कि कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, इससे उन छात्रों के मन में कहीं न कहीं भय है, जैसे पूरी तरह से बच्‍चे आते थे, उस तरह से नहीं आ रहे हैं.

Advertisement

क्या कोरोना की चेन तोड़ने के लिए रात का कर्फ्यू पर्याप्त है?

Featured Video Of The Day
Indian Army ने कैसे छुड़ाए Pakistani सेना के छक्के? VIDEO में देखें सबूत | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article