CNG और PNG रेट 1 जनवरी से घटेंगे, नए साल में मिल सकता है आम आदमी को तोहफा

CNG-PNG Price Drop: 1 जनवरी 2026 से देशभर में CNG और पाइप वाली रसोई गैस (PNG) की कीमतों में 2 से 3 रुपये प्रति यूनिट की कटौती होने जा रही है. इस नए यूनिफाइड टैरिफ से 40 गैस वितरण कंपनियों के तहत आने वाले 312 शहरों के उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नए साल पर आम आदमी को तोहफा, 1 जनवरी से 3 रुपये तक सस्ती होगी CNG और PNG (फाइल फोटो)
ANI

CNG Price Drop Jan 1: नए साल 2026 की शुरुआत भारतीय उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी होने वाली है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) ने टैरिफ में सुधार (Rationalization) की घोषणा की है, जिससे देशभर में CNG (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) और PNG (पाइप्ड नेचुरल गैस) की कीमतों में 2 से 3 रुपये प्रति यूनिट की कमी आएगी.

3 जोन की जगह अब केवल 2 जोन

PNGRB के सदस्य ए.के. तिवारी ने एक विशेष इंटरव्यू में बताया कि रेगुलेटर ने गैस वितरण के स्ट्रक्चर को सरल बना दिया है. पहले टैरिफ दूरी के हिसाब से तीन जोन में बंटा था, जिसे अब घटाकर दो ज़ोन कर दिया गया है. नए नियम के मुताबिक, अब देशभर के CNG और घरेलू PNG ग्राहकों के लिए 'जोन 1' लागू होगा. जोन 1 के लिए रेट अब ₹54 तय किया गया है, जो पहले ₹80 और ₹107 तक हुआ करता था. इस बदलाव से आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला बोझ ₹2 से ₹3 तक कम हो जाएगा.

किन-किन को मिलेगा फायदा?

यह नया टैरिफ स्ट्रक्चर भारत की 40 सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) कंपनियों के तहत आने वाले 312 भौगोलिक क्षेत्रों को कवर करेगा. इस फैसले से CNG पर चलने वाली कारों, ऑटो और बसों का खर्च घटेगा. साथ ही साथ घरों में इस्तेमाल होने वाली PNG सस्ती होगी, जिससे महीने का बजट सुधरेगा.

कंपनियों पर रहेगी पैनी नजर

PNGRB ने साफ कर दिया है कि टैरिफ में कटौती का पूरा लाभ उपभोक्ताओं को मिलना चाहिए. ए.के. तिवारी ने कहा, 'हमारा काम उपभोक्ताओं और ऑपरेटरों दोनों के हितों को संतुलित करना है. हम इसकी निगरानी करेंगे कि कंपनियां कीमतों में कमी करें.'

साथ ही, कई राज्यों ने VAT (वैल्यू एडेड टैक्स) को कम किया है और अनुमति प्रक्रियाओं को आसान बनाया है, जिससे गैस इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार पूरे देश में तेजी से हो रहा है.

ये भी पढ़ें:- स्कूल में यूनिफॉर्म का मजाक उड़ाने पर चौथी के छात्र ने की खुदकुशी, ID कार्ड की डोरी से बनाया फंदा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Shamli में बुर्के नहीं पहनने पर हत्या, Triple Murder पर 'बुर्कावादी' चुप क्यों?