- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करते हुए कांवड़ियों पर फूलों की बारिश की.
- योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांवड़ यात्रा को बदनाम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.
- सीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ या परेशान करने वाले की जानकारी पुलिस को दी जाए, तत्परता से निपटा जाएगा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हेलिकॉप्टर से कांवड़ियों के स्वागत के लिए फूलों की बारिश की. आज सीएम मेरठ पहुंचे थे, जहां उन्होंने कांवड मार्ग को देखा. सीएम योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रा को बदनाम या गलत कहने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. कांवड़ यात्रा को बदनाम करने के लिए कुछ लोग साजिश रच रहे हैं.
'उत्तर प्रदेश की सरकार सुरक्षा के लिए हर समय मौजूद'
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सीएम योगी कांवड़ियों पर फूल बरसा कर उनका स्वागत कर रहे हैं. सीएम योगी ने कहा है कि, 'कांवड़िये बिना किसी समस्या के अपनी इस यात्रा को पूरा करें. उत्तर प्रदेश की सरकार उनकी सुरक्षा के लिए हर समय मौजूद है. असुविधा ना हो उसके लिए हर तरह के इंतजाम सरकार ने किए हुए हैं. मैं आप सभी शिवभक्त का अभिनंदन करता हूं.'
'तोड़फोड़ करने वालों के वीडियो हमारे पास मौजूद'
साथ ही सीएम बोले कि, 'कोई भी आपको इस यात्रा में परेशान करता है तो इसकी जानकारी आप पुलिस को दें. हम उससे निपट लेंगे. तोड़फोड़ की साजिश जिसने भी रची है, उसके वीडियो हमारे पास हैं, जिस पर सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएगी.'
'लातों के भूत बातों से नहीं मानते'
बता दें कि इससे पहले वाराणसी में कांवड़ियों को आतंकी कहने वालों पर सीएम योगी का फूटा गुस्सा था. उन्होंने कहा था कि, 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते. मुहर्रम का किसी ने विरोध नहीं किया. सरकार ने हादसे रोकने के लिए कुछ नियम बनाए हैं, इस नियम में ताजिये की लंबाई सीमित रखने को कहा. लेकिन कुछ लोगों ने जानबूझकर इसका उल्लंघन किया, जिसका नतीजा ये रहा कि जौनपुर के बड़े हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.
सीएम बोले, 'कांवड़ यात्रा एक पवित्र यात्रा है. कांवड़िये 300, 400 या कभी-कभी 500 किलोमीटर चलते हैं. इस पवित्र यात्रा को कुछ लोग बदनाम करना चाहते हैं.'