प्रयागराज में कोई ऐसा घर नहीं, जिसने नया बिस्तर न खरीदा हो... महाकुंभ पर ऐसा क्यों बोले योगी

महाकुंभ का सफल आयोजन पर सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज में कोई ऐसा घर नहीं, जिसने नया बिस्तर न खरीदा हो. उन्होंने कहा, आय ये आयोजन ग्लोबल ब्रांड बन चुका है, पूरा देश-विदेश देख रहा है कि व्यवस्थाएं कितनी अच्छी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लखनऊ:

दुनिया के सबसे बड़े आयोजन महाकुम्भ के महामैनेजमेंट और ग्लोबल ब्रैंडिंग पर आज एनडीटीवी का 'महाकुम्भ संवाद' हो रहा है. एनडीटीवी के इस संवाद में महाकुम्भ के महामैनेजमेंट से लेकर इस आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और भव्य आयोजन की अद्भुत यात्रा के हर पहलू पर चर्चा हो रही है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. उन्होंने एनडीटीवी की पत्रकारिता की सराहना की है.

महाकुंभ का सफल आयोजन पर सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज में कोई ऐसा घर नहीं, जिसने नया बिस्तर न खरीदा हो. उन्होंने कहा, आय ये आयोजन ग्लोबल ब्रांड बन चुका है, पूरा देश-विदेश देख रहा है कि व्यवस्थाएं कितनी अच्छी हैं.

सीएम योगी ने महाकुम्भ संवाद में एनडीटीवी के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया से कहा, ' मैं आपका और आपकी पूरी टीम को महाकुम्भ के बारे में सटीक रिपोर्टिंग के लिए धन्यवाद देता हूं. एनडीटीवी के सभी दर्शकों का अभिनंदन करता हूं.'

45 दिनों का यह महाकुंभ का आयोजन दुनिया के लिए अकल्पनीय और आने वाली पीढ़ियों के लिए अविश्वनीय है. अभी तक 12 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज की त्रिवेणी में डुबकी लगाकर पुण्य के भागीदार बने हैं.

सीएम योगी ने कई और महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखी है.

दुनिया को भी हैरान कर रहा महाकुंभ का महाआयोजन - CM योगी

जिसकी समझ न हो उसके लिए मैं दोषी नहीं हूं. मैं पहले भी यही मानता था और आज भी मानता हूं कि सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है. पंथ, संप्रदाय, जाति अलग अलग हो सकते हैं, लेकिन धर्म एक है. वह सनातन धर्म है. कुंभ सनातन धर्म का एक पर्व है.

Advertisement

अखिलेश के कुंभ में डुबकी लगाने पर बोले योगी - पुण्य कमाएंगे

सीएम योगी ने कहा कि 2013 में कुंभ पर सरकार की आस्था नहीं थी. वो 11 बजे सोकर उठते थे और 5 बजे महफ़िल में बैठ जाते थे, कुंभ की व्यवस्था कैसे करते.

कैसे कर डाला दुनिया को हैरान करने वाला महाकुंभ जैसा महाआयोजन

  • प्रयागराज में मेला क्षेत्र का विस्तार किया गया
  • ट्रैफिक, पार्किंग, श्रद्धालुओं को ज्यादा दूरी तय न करना पड़ा, इसका ध्यान रखा गया.
  • प्रयागराज सिटी का एक व्यवस्थित विकास की कार्ययोजना को आगे बढ़ाया गया.
  • रेलवे और एयर कनेक्टिविटी का विकास किया गया.
  • हजारों वर्ष पहले मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद पुष्पक विमान से प्रयागराज में महर्षि भारद्वाज का दर्शन करने उतरे थे, इन हजारों सालों में एक सिविल टर्मिनल यह देश प्रयागराज को नहीं दे सका. 2019 में पहली बार सिविल टर्मिनल प्रयागराज में बना.
  • प्रयागराज की करीब 150 से अधिक सड़के ऐसी थीं, जिनको सिंगल लेने से डबल और डबल लेन से फोर लेन में बदला गया
  • अंडरपास का कायाकल्प किया गया.
  • पहले शौचालय को बालू में धंसा दिया जाता था. पूरे मेले में दुर्गंध रहती थी. लेकिन इसे बदला गया.

Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill Update: सरकार किसी भी धार्मिक काम में...Kiren Rijiju ने क्या-क्या बताया?
Topics mentioned in this article