प्रयागराज में अभी 8-10 करोड़ श्रद्धालु, परंपरा के अनुसार होगा अखाड़ों का स्नान: CM योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने बताया कि पीएम मोदी के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने हादसे के बारे में जानकारी ली है. मौके पर कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं और हालात पर नजर रखी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज में महाकुंभ मेला (Maha Kumbh Mela) क्षेत्र में बुधवार को मची भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात की. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए महाकुंभ मेले में मची भगदड़ के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भगदड़ के दौरान कई लोग घायल हुए हैं. अभी हालात नियंत्रण में हैं. सीएम योगी ने कहा, "महाकुंभ मेला क्षेत्र में मची घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से चार बार फोन पर बात हुई है. प्रयागराज में भीड़ का भारी दबाव है और जो घटना घटी है, वह बैरिकेड को फांदने के कारण हुई है. फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं. प्रशासन सबके सहयोग के लिए तत्पर है."

उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा, "मैं लोगों से अपील करूंगा कि वह प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अफवाहों पर ध्यान न दें. आज करीब 9 से 10 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में हैं. मैं सभी से कहूंगा कि वह जिस भी घाट पर हैं, वहीं स्नान करें. संगम नोज पर स्नान जरूरी नहीं हैं, सभी श्रद्धालु वहां जाने से बचें. सकुशल स्नान कराना हमारी प्राथमिकता है. प्रयागराज में भीड़ का भारी दबाव है, इसलिए पहले श्रद्धालु स्नान करेंगे और उसके बाद ही संत स्नान करेंगे."

सीएम योगी ने बताया कि पीएम मोदी के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने हादसे के बारे में जानकारी ली है. मौके पर कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं और हालात पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा संतों से भी बात की गई है.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, " विभिन्न अखाड़ों के संतों ने विनम्रतापूर्वक कहा है कि श्रद्धालु पहले पवित्र स्नान करें और भीड़ कम होने पर अखाड़े पवित्र स्नान के लिए आगे बढ़ेंगे. संगम नोज, नाग वासुकी मार्ग और संगम मार्ग पर काफी भीड़ है. मेरी श्रद्धालुओं से अपील है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. पूरे कुंभ क्षेत्र में घाट बनाए गए हैं, श्रद्धालुओं को सिर्फ संगम नोज की ओर जाने की जरूरत नहीं है. श्रद्धालुओं को अपने नजदीकी घाटों पर पवित्र स्नान करना चाहिए. हम घायल व्यक्तियों का उचित उपचार सुनिश्चित कर रहे हैं. रेलवे ने प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक वापस ले जाने के लिए विशेष रेलगाड़ियों का आयोजन किया है."

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास 5 केडी में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई. इस बैठक में डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. सीएम ने इसकी जानकारी भी दी.

Advertisement

भगदड़ के बाद सीएम योगी ने प्रयागराज में मची भगदड़ को लेकर अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से इस घटना के संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की थी.

ये भी पढ़ें-:

महाकुंभ भगदड़ : पल-पल की जानकारी ले रहे हैं पीएम मोदी, सुबह से योगी को किया 4 बार फोन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election: चुनाव में छाया 12 साल का Navratan Yadav (SP) का सबसे छोटा प्रचारक | Akhilesh Yadav
Topics mentioned in this article