महाराष्ट्र गठबंधन में तनाव की खबरों के बीच सीएम उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार मिले

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) की मुलाकात हुई. सूत्रों ने संकेत दिया है कि अनिल देशमुख और महाराष्ट्र से जुड़े अन्य मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
महाराष्ट्र सरकार के कुछ अन्य मंत्रियों के मौजूद होने की खबरें (फाइल)
मुंबई:

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी गठबंधन में तनाव की खबरों के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) की मुलाकात हुई. सूत्रों ने संकेत दिया है कि अनिल देशमुख और महाराष्ट्र से जुड़े अन्य मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई होगी.सूत्रों का कहना है कि यह मुलाकात उद्धव ठाकरे के आधिकारिक निवास वर्षा में हुई.  सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल और आदित्य ठाकरे भी इस बैठक में मौजूद थे. कांग्रेस के साथ खटास औऱ शिवसेना के बीजेपी के साथ रिश्तों को सुधारने की कवायद के बीच पहली बार इन दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है.

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में दरारें उस वक्त साफ दिखने लगी थीं, जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Congress leader Nana Patole) ने कहा था कि शिवसेना के साथ गठबंधन आखिरी दौर में है और उनकी पार्टी अगला विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी.

जब शिवसेना इन दरारों को भरने की कोशिश में लगी थी, तब कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने कहा कि गठबंधन में अगली बार मुख्यमंत्री कांग्रेस का होगा. इसी माह की शुरुआत में उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अकेले में मुलाकात में हुई थी. शिवसेना ने सफाई दी थी कि यह प्रोटोकॉल के तहत था और उनकी पार्टी राजनीतिक जुड़ाव से इतर निजी रिश्तों को अहमियत देती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab के Amritsar से बड़ी खबर, बाइक सवार युवकों ने किए दो बम धमाके | BREAKING NEWS