CM रेवंत रेड्डी-टॉलीवुड फिर आमने-सामने? सट्टेबाजी ऐप विज्ञापनों के लिए 25 अभिनेताओं के खिलाफ FIR

पुलिस सूत्रों के अनुसार दर्ज FIR में कहा गया है कि ये प्लेटफॉर्म मशहूर हस्तियों और प्रभावशाली लोगों की मदद से सोशल मीडिया विज्ञापनों के ज़रिए अपने ऐप और वेबसाइट को बढ़ावा देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तेलंगाना पुलिस ने कई टॉलीवुड अभिनेताओं के खिलाफ दर्ज किया मामला

तेलंगाना पुलिस ने जाने-माने अभिनेता  राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवराकोंडा और मांचू लक्ष्मी समेत कुल 25 मशहूर हस्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की है. ये FIR कथित तौर पर अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने के लिए दर्ज किया गया है. पुलिस ने व्यापारी फणींद्र सरमा की शिकायत के बाद ये मामला दर्ज किया है. 

इस FIR में और जिन मशहूर हस्तियों और प्रभावशाली लोगों का नाम शामिल हैं उनमें प्रणीता, निधि अग्रवाल, अनन्या नागल्ला, सिरी हनुमंथु, श्रीमुखी, वार्शिनी साउंडराजन, वसंती कृष्णन, शोबा शेट्टी, अमृता चौधरी, नयनी पावनी, नेहा पठान, पांडु, पद्मावती, इमरान खान, विष्णु प्रिया, हर्षा साई, सनी यादव, श्यामला, टेस्टी तेजा और बंडारू शेषयानी सुप्रिता शामिल हैं.

पुलिस सूत्रों के अनुसार दर्ज FIR में कहा गया है कि ये प्लेटफॉर्म मशहूर हस्तियों और प्रभावशाली लोगों की मदद से सोशल मीडिया विज्ञापनों के ज़रिए अपने ऐप और वेबसाइट को बढ़ावा देते हैं. इन अवैध प्लेटफॉर्म में हज़ारों-लाखों रुपये लगे हुए हैं और यह कई परिवारों को संकट में डाल रहा है, ख़ास तौर पर मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग के लोग.

शिकायतकर्ता ने कहा है कि लोग इन ऐप का सक्रिय रूप से इस्तेमाल कर रहे हैं और कई लोग अपनी मेहनत की कमाई खो चुके हैं. मैं भी ऐसी ही एक वेबसाइट में पैसे जमा करने वाला था, लेकिन मेरे परिवार ने उन्हें चेतावनी दी जिसके बाद उन्होंने पैसे वापस ले लिए. शिकायतकर्ता ने कहा है कि कई मशहूर हस्तियां और प्रभावशाली लोग इन अवैध सट्टेबाजी ऐप को पारिश्रमिक के रूप में बड़ी रकम स्वीकार करने के बाद सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रहे हैं. FIR में आगे लिखा है कि ये प्लेटफ़ॉर्म लोगों को, ख़ास तौर पर ऐसे लोगों को जिन्हें पैसे की सख्त ज़रूरत है. अपनी मेहनत की कमाई और परिवार के पैसे को उन ऐप/वेबसाइट में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं और धीरे-धीरे उनके आदी हो रहे हैं, जिससे कुल वित्तीय संकट पैदा हो रहा है. 

Featured Video Of The Day
Lok Sabha Debate: Vande Mataram पर संसद में PM Modi, Priyanka Gandhi समेत 10 बड़े नेता क्या बोले?
Topics mentioned in this article