"जदयू ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल नहीं होगी, यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला": CM नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहुल गांधी की अगुवाई वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' को पूरी तरह से कांग्रेस का आंतरिक मामला बताते हुए मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) 'पदयात्रा' में शामिल नहीं होगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
"जदयू ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल नहीं होगी, यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला": CM नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहुल गांधी की अगुवाई वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' को पूरी तरह से कांग्रेस का आंतरिक मामला बताते हुए मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) 'पदयात्रा' में शामिल नहीं होगी. पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान जदयू के कुछ नेताओं द्वारा यह कहे जाने कि उत्तर प्रदेश में वे कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे, नीतीश ने कहा, ‘‘यह उनकी पार्टी का कार्यक्रम है। हर पार्टी को यात्रा करने का अधिकार है.''

उन्होंने कहा कि ‘‘एकजुट विपक्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हरा सकता है. जब अपनी पार्टी का कार्यक्रम कर लेंगे तब हम उनलोगों के साथ बैठकर कैसे तालमेल होगा, यह सब तय करेंगे.'' हालांकि, नीतीश ने हाल ही में यह स्पष्ट किया था कि उन्हें राज्य में अपने सहयोगी कांग्रेस जो राहुल गांधी को ‘‘विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के चेहरे'' के रूप में पेश कर रही है, के साथ ‘‘कोई समस्या नहीं'' है. उन्होंने कहा था कि ‘‘मुझे कोई समस्या नहीं है.''

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाल के बयान के बारे में पूछे जाने कि राहुल 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार होंगे, नीतीश ने उक्त बातें कही थीं.

Advertisement

नीतीश ने यह भी कहा, ‘‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं. मैंने इसे फिर से कहता हूं कि मैं स्वयं दावेदार नहीं हूं. बेशक मेरा दृढ़ विश्वास है कि अधिक से अधिक दलों (भाजपा के विरोध में) को एक साथ आना चाहिए और इस तरह का गठित मोर्चा भारी बहुमत हासिल करेगा और लोगों की जरूरतों के प्रति संवेदनशील सरकार बनाएगा.''

Advertisement

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार आगमन से संबंधित पत्रकारों के प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री कहा कि हर पार्टी को घूमने का अधिकार है. वे अपनी पार्टी की ओर से यहां आए हैं, उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 
PM मोदी ने ब्रिटेन के किंग चार्ल्स से फोन पर की बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
कंझावला केस: पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में चोट नहीं, सिर और निचले अंगों से निकला बहुत खून

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Baddha Konasana | बद्ध कोणासन करने का तरीका और फायदे | Yoga | Health | Exercise | FIT INDIA
Topics mentioned in this article