नीतीश का पीएम मोदी को जवाब, बीजेपी का मतलब- बड़का झूठा पार्टी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते सीएम नीतीश कुमार
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पीएम मोदी द्वारा किए गए हमलों का जवाब दिया। पीएम मोदी ने JDU का मतलब बताया था 'जनता का दमन और उत्पीड़न' उसके जवाब में नीतीश ने BJP का मतलब बताया- 'बड़का झूठा पार्टी'। नीतीश कुमार ने क्या-क्या कहा... पढ़ें
  • 'पिछली बार पीएम ने DNA का सवाल छेड़ा'। 
  • उनसे शब्द वापस लेने का आग्रह किया।
  • 'इस बार बिहार को बीमारू बताकर चले गए'।
  • बिहार अब बीमारू नहीं रहा।
  • पीएम मोदी ने बिहार के लोगों को दुर्भाग्यशाली कहा।        
  • 'राजस्थान, एमपी को बीमारू से बाहर निकाला'। 
  • प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश और राजस्थान का उदाहरण दिया। मैं आपसे पूछता हूं, केंद्र में किसकी सरकार थी?
  • गुजरात में 2002 में जो हुआ उसे भूल गए हैं पीएम मोदी। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राजधर्म निभाने को कहा था।
  • मोदी का सहकारी संघवाद में यकीन नहीं। तथ्यों के आधार पर बात करें पीएम मोदी।
  • गौतम बुद्ध की धरती पर आकर यहां के लोगों का भरपूर अपमान किया।
  • मोदी के ऊंचे बोल, करना कुछ नहीं है।
  • मोदी ने गया के लिए कुछ नहीं किया।
  • विशेष राज्य के दर्जे की बात स्वंय पीएम ने की थी, लेकिन वे अपने वादे से मुकर गए हैं।
  • बिहार को निराश करके गए पीएम मोदी।
  • बिहार के बिना, बिहारियों के बिना किसी का काम नहीं चलता।
  • पीएम ने जिस तरह से बिहार में जंगलराज की बात कहीं, उनके जैसे नेता को ये ऐसी बात शोभा नहीं देती।
  • जंगलराज की बात करते हैं तो साबित करके दिखाएं।
  • गया की भूमि पर भी पीएम ने झूठ बोला।
  • बौद्ध गया में कितने पर्यटक आ रहे हैं, मालूम है पीएम मोदी को? केंद्र सरकार के जारी किए आंकड़ों को ही देख लेना चाहिए।
  • इनका सब कुछ ट्विटर पर होता है, बोलते भी ट्विटर पर हैं, सुनते भी ट्विटर पर हैं, दो हमने सोचा कि हम भी ट्विटर पर कहेंगे।
  • आपने जो चुनावी वादे किए थे आपकी पार्टी के अध्यक्ष ने उसे जुमला कह दिया। भाजपा को तो लोग भारतीय जुमला पार्टी कहते हैं।
  • आप हमें लगातार जंगलराज कहेंगे तो हम चुप रह जाएंगे अब इससे काम नहीं चलेगा। बीजेपी का मतलब है B- बड़का, J-झूठा, P-पार्टी।
Featured Video Of The Day
अपने हार्ट को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? डॉक्टर ने बताया