410000000 रुपये में बिकी आंध्र प्रदेश की ओंगोल नस्ल की गाय, सीएम नायडू ने कही ये बात

आंध्र प्रदेश की ओंगोल गाय 4.82 मिलियन डॉलर (लगभग 41 करोड़ रुपये) में बेची गई. इस गाय का नाम वियातिना-19 है. अब इस खबर सीएम नायडू का भी रिएक्शन आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ओंगोल गाय की दुनियाभर में डिमांड

ब्राजील में भारत के आंध्र प्रदेश की ओंगोल गाय 4.82 मिलियन डॉलर (लगभग 41 करोड़ रुपये) में बेची गई. इस गाय का नाम वियातिना-19 है. जिससे यह दुनिया की सबसे महंगी गाय बन गई. इस बिक्री ने जापान की प्रसिद्ध वाग्यू नस्लों को भी पीछे छोड़ दिया. ओंगोल गाय मूल रूप से आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले की है. इस खबर का लिंक शेयर करते हुए आंध्र प्रदेश सीएम चंद्रबाबू नायडू ने लिखा कि ओंगोल ने विश्व मंच पर अपनी ताकत दिखाई - इसने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 41 करोड़ की कमाई की, जिससे दुनिया के सामने एपी की समृद्ध पशुधन विरासत का प्रदर्शन हुआ! ओंगोल मवेशी अपनी बेहतरीन आनुवंशिकी, ताकत के लिए प्रसिद्ध है. GoAP इस नस्ल के संरक्षण और डेयरी किसानों की सहायता के लिए काम कर रहा है.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी इस गाय ने अपनी जगह बनाई है. आंध्र प्रदेश की ये गाय डेयरी बिजनेस के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है. इसकी शारीरिक बनावट, गर्मी सहने की क्षमता और मांसपेशियों की संरचना इसे खास बनाती है. ओंगोल गाय की नियमित नीलामी होती रहती है. इससे पहले साल 2023 में ब्राजील के अरंडू में हुई एक नीलामी में वियाटिना-19 4.3 मिलियन डॉलर में बिकी थी. पिछले साल इसकी कीमत लगभग 4.8 मिलियन डॉलर थी. हालांकि हैरानी वाली बात ये है कि भारत में यह नस्ल संघर्ष कर रही है, जबकि दूसरे देशों में इससे अच्छी कमाई की जा रही है. गाय के बेहतरीन जर्मप्लाज्म से ब्राजील जैसे देशों ने काफी मुनाफा कमाया है.

Featured Video Of The Day
Delhi Cabinet Portfolio: सबसे ताकतवर मंत्री कौन? सबसे जूनियर को सबसे बड़ी जिम्मेदारी | Rekha Gupta