'सरकार सभी घटनाओं पर नजर रखती है' : दुमका की घटना पर विपक्ष के आरोपों पर बोले CM हेमंत सोरेन

23 अगस्त को दुमका में एकतरफा प्रेम के मामले में आरोपी शाहरुख ने युवती के कमरे में खिड़की से पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी. इस घटना में बुरी तरह झुलस गई युवती की रविवार को यहां स्थित एक अस्पताल में मौत हो गई. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दुमका की घटना पर विपक्ष के आरोपों पर बोले CM हेमंत सोरेन
दुमका:

झारखंड के दुमका में छात्रा की मौत के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है. इस मामले पर विपक्षी दल के नेता राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कानून व्यवस्था की विफलता बता रहे हैं. वहीं, आरोप लगा रहे हैं कि दुमका की घटना को लेकर कोई भी सरकार का नुमाइंदा परिजनों से मिलने नहीं आया. अब इस पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया सामने आई है. हेमंत सोरेन ने कहा कि घटनाएं होती रहती हैं. सरकार सभी घटनाओं पर नजर रखती है. परिजनों की मदद के लिए बहुत सारी घोषणाएं हुई हैं. पत्रकारों ने हेमंत सोरेन से कहा कि दिल्ली से भाजपा के नेता आ रहे हैं और वह आपके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, इस पर हेमंत सोरेन ने कहा कि वह लंदन से आ जाएं न, क्या दिक्कत है. 

गौरतलब है कि 23 अगस्त को दुमका में एकतरफा प्रेम के मामले में आरोपी शाहरुख ने युवती के कमरे में खिड़की से पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी. इस घटना में बुरी तरह झुलस गई युवती की रविवार को यहां स्थित एक अस्पताल में मौत हो गई. 

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास और बाबूलाल मरांडी सहित भाजपा के अन्य नेताओं ने इस जघन्य अपराध में शामिल व्यक्ति के खिलाफ फास्ट ट्रैक अदालत में मुकदमा चलाकर उसे सजा दिलाने की मांग की. हालांकि, सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने आरोप लगाया कि भाजपा मामले को लेकर ‘साम्प्रदायिक राजनीति' करने का प्रयास कर रही है और कहा कि सरकार भी इस घटना में शामिल व्यक्ति के लिए कड़ी सजा चाहती है. 

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दास ने कहा, ‘‘एक युवती को जिंदा जलाकर मार डाला गया, लेकिन मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. क्या यह तुष्टिकरण की नीति नहीं है? हमने रांची हिंसा मामले में आरोपी नदीम (अंसारी) को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाते हुए देखा ताकि सरकारी खर्च पर उसका बेहतर इलाज हो सके, जबकि झुलसी 19 साल की युवती का ठीक से ख्याल नहीं रखा गया.'' छात्रा की हत्या के सिलसिले में दास ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और निकट परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की.
 

ये भी पढ़ें- 

ये भी देखें-दुमका में लड़की को जिंदा जलाया, इलाके में विरोध प्रदर्शन जारी, धारा 144 लागू

Featured Video Of The Day
UP News: घूसखोर दारोगा, CM Yogi की टीम ने ऐसे धर दबोचे! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article