अमृतसर: आम आदमी पार्टी ने आज पंजाब में 400 नए आम आदमी क्लीनिक शुरू किए हैं. इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे. इससे पहले 15 अगस्त 2022 को 100 क्लीनिकों का उद्घाटन किया गया था. अब पंजाब में आम आदमी क्लीनिकों की संख्या 500 हो गई है. इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने चुनाव प्रचार में पंजाब के लोगों को गारंटी दी थी कि सबका इलाज मुफ़्त कराएंगे. आज हम वो वादा पूरा करा रहे हैं मोहल्ला क्लीनिक के ज़रिए. आज 500 मोहल्ला क्लीनिक हो गए हैं. हमने 100 मोहल्ला क्लीनिक 15 अगस्त को शुरू किए थे. अब तक 10 लाख से ज़्यादा मरीज़ अपना इलाज करा चुके हैं.
पुरानी सरकारों ने न स्कूल बनाए न अस्पताल
भगवंत मान ने कहा, "तेलंगाना में दिल्ली की तर्ज़ पर वहां 'बस्ती क्लीनिक' शुरू किए. हमें शिक्षा, निवेश , स्वास्थ्य पर ध्यान देना है. हमने स्कूल ऑफ़ excellence शुरू किए. हमें बहुत ख़ुशी है कि गुरु की पवित्र धरती से ये काम शुरू कर रहे हैं. ये शहीदों की धरती है. हम लूट बंद कर रहे हैं, हम हर रोज़ भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही कर रहे हैं. पंजाब पर 3 लाख करोड़ का क़र्ज़ा चढ़ गया. पुरानी सरकारों ने न स्कूल बनाए न अस्पताल बनाए कहां गया जनता का पैसा? दिल्ली में बिजली, पानी मुफ़्त, महिलाओं की बस में यात्रा मुफ़्त तब भी दिल्ली पर इतना क़र्ज़ा नहीं है. हम लोगों के टैक्स का पैसा लोगों को वापस कर रहे हैं, कोई फ्री की रेवड़ी नहीं दे रहे."
उन्होंने कहा कि हमें सरकार में एक महीने नहीं हुए, तब भी हम अपने किए वादे पूरे कर रहे हैं. मोहल्ला क्लीनिक में जो टेस्ट होंगे उसकी रिपोर्ट फ़ोन पर भेज जा रहे हैं. जो कमी लगे आप हमें बताएं, जो सिस्टम में कमी है उसे दूर करेंगे.
भगवंत मान किसान का बेटा है, उसे...
अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर कहा, "हमने चुनाव में कहा था कि हम केजरीवाल की गारंटी दे रहे हैं. लोगों पर हम पर भरोसा है. आज मुझे बेहद ख़ुशी है कि मेरे छोटे भाई मान साहब ने एक और गारंटी पूरी कर दी है. आज 400 मोहल्ला क्लीनिक शुरू हो रहे हैं. दिल्ली में हम 7 साल से मोहल्ला क्लीनिक चला रहे हैं. मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर फ्री, इलाज फ्री, दवाइयां फ्री और टेस्ट भी फ्री हैं. हमने पंजाब में भी चुनाव में ये गारंटी दी थी. 15 अगस्त हमने 100 मोहल्ला क्लीनिक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बनाए थे. ये क्लीनिक बेहद सफ़ल रहे. इनमें अब तक सवा दस लाख मरीज़ इलाज करा चुके हैं. अब हर गली, मोहल्ले, गांव में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे. भगवंत मान किसान का बेटा है, उसे आम आदमी की समस्या का पता है. अब तक पंजाब में कुछ परिवारों का राज था. हम जब 10 महीने में 500 मोहल्ला क्लीनिक बना सकते हैं, तो उन्होंने 70 साल में कुछ क्यों नहीं किया?"
थोड़ा-सा सब्र रखना, जितनी गारंटी दी है...
केजरीवाल ने कहा, "पिछले दस महीनों से बहुत काम हो रहा है. थोड़ा-सा सब्र रखना, जितनी गारंटी दी है, वो पांच साल में पूरी करेंगे. पहले की सरकार ने सब गड़बड़ कर रखा था. हमने पहला काम किया कि बिजली मुफ़्त कर दी. सिर्फ़ दो ही राज्य हैं, जहां बिजली मुफ़्त हैं. पावर कट कम कर दिए हैं. भ्रष्टाचार पर ज़बरदस्त नकेल कसी गई है. अब न हमारा कोई चाचा है न ताऊ है, जो भ्रष्टाचार करेगा और जेल जाएगा. अगर हमारे मंत्री, हमारा बेटे भी भ्रष्टाचार करेंगे, तो कार्यवाही होगी."
पंजाब में कच्चे कर्मचारी होंगे पक्के
केजरीवाल ने कहा, "इस बार सारे कच्चे कर्मचारियों को पक्का करेंगे. अभी तक 26000 लोगों को नई नौकरियां दी गई हैं. हमने बिना सिफ़ारिश के बिना पैसों के सिर्फ़ योग्यता के आधार पर नौकरी दी हैं. हम बहुत सारी नौकरियां देने जा रहे हैं. स्कूलों को भी ठीक करने का काम कर रहे हैं. अभी हमारे 25 सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल सिंगापुर जा रहे हैं. पूरा शिक्षा का सिस्टम बदलने जा रहे हैं. यही टीचर क्रांति करके दिखाएंगे. हमने दिल्ली में भी ऐसा किया है. तीन साल के अंदर यहां भी लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकाल कर सरकारी स्कूलों में डालेंगे. हम दिल्ली में 'डोर स्टेप डिलीवरी' शुरू की, यहां भी पंजाब में भी शुरू करेंगे. इस काम में 6000 से ज़्यादा नौकरियां मिलेंगी. हम 'डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ राशन' भी शुरू करेंगे.
मोहल्ला क्लीनिक बनाने में दान दें...
हमारी पार्टी पढ़े-लिखे लोगों की पार्टी है. हम पूरे विश्व को शानदार 'शासन मॉडल' देना चाहते हैं. पंजाब को पूरे विश्व में सबसे अच्छा सूबा बनाएंगे. पंजाब को लॉ एंड आर्डर के मामले में सबसे अच्छा राज्य बनाएंगे. बड़े स्तर पर गैंगस्टरों की सफ़ाई हो रही है. अभी कई इंडस्ट्री यहां निवेश करने जा रही हैं. हम पूरे विश्व के पंजाबी लोगों से निवेदन करना चाहता हूं वो यहां मोहल्ला क्लीनिक बनाने में दान दें. हम कहते हैं कि जो पंजाबी बाहर हैं, वो अपने गांव में या जहां चाहें दान दें मोहल्ला क्लीनिक बनाएं. वहां अपनी तख़्ती लगा सकते हैं. मैं विश्व के सारे पंजाबियों से आह्वान करता हूं कि दान देकर अपने पिंड को अपने पंजाब को बेहतर बनाएं.
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि हमने जो गारंटी दी थी, वो पूरी की हैं. 500 मोहल्ला क्लीनिक शुरू कर दिए हैं. यहां हम सारे टेस्ट, दवाइयां, इलाज मुफ़्त कर रहे हैं. 5 साल में हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे. हमने दुनियाभर में रह रहे पंजाबियों से मोहल्ला क्लीनिक बनाने के लिए दान देने के लिए किया है. हम पारदर्शी तरीक़े से दान का पैसा ख़र्च करेंगे. जो लोग पैसा देंगे, वो अपने नाम की तख़्ती भी लगा सकते हैं. लोग बस थोड़ा सब्र करें, हम जनता से किए गए सारे वादे पूरे करेंगे.