सुजलाम सुफलाम जल नहर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आरोपों का राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने खंडन किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में नहर योजना का विरोध करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोप बेबुनियाद हैं.गहलोत ने कहा, 'पीएम मोदी ने 2017 में भी सुजलाम सुफलाम वाटर कैनाल का मुद्दा उठाया था. तत्कालीन सीएम वसुंधरा राजे ने भी 2005 में यही पत्र लिखा था, मैंने वही दोहराया. उनसे जवाब मांगा जाना चाहिए.
राज्य में आगामी चुनावों के बारे में बोलते हुए, मुख्यमंत्री ने सत्ता विरोधी लहर और भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों की अनदेखी करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा.गहलोत ने कहा, 'देश में सरकार विरोधी लहर है और इसलिए वे डरे हुए हैं और यही कारण है कि भाजपा एक साथ इतनी सारी परियोजनाओं का शिलान्यास कर रही है. भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, सड़क और कानून व्यवस्था जैसे कई मुद्दे हैं जिन पर गौर करने की जरूरत है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात में मोरबी पुल ढहने की घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की.उन्होंने कहा, 'मोरबी में हुई घटना के कारण हमने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं, लेकिन मुझे यह देखकर दुख हो रहा है कि भाजपा अपने सभी कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस घटना की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के नेतृत्व में एसआईटी से कराई जानी चाहिए. सीएम गहलोत ने मोरबी में पुल ढहने की घटना को बेहद दुखद बताया है.
सरकार को निष्पक्ष जांच कर यह पता लगाना चाहिए कि कुछ दिन पहले मरम्मत के बाद खुला होने के बाद पुल कैसे ढह गया और दोषियों को सजा देनी चाहिए. सीएम गहलोत ने कहा कि घायलों को अच्छा इलाज दिया जाए और मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाए.
ये भी पढ़ें :
- गुजरात के ब्रिज की मरम्मत के ठेके के लिए नहीं हुआ था टेंडर, पुराने वायरों को नहीं बदला गया
- मोरबी हादसा: NDRF-SDRF टीम के पहुंचने से पहले इन्होंने बचाई कई लोगों की जान..
- दिल्ली में 40 फीसदी से ज्यादा उपभोक्ताओं ने छोड़ा बिजली सब्सिडी- दिल्ली सरकार ने किया दावा
VIDEO: गुजरात पुल हादसे के बाद ओरेवा कंपनी ने साधी चुप्पी, मोरबी नगर पालिका ने झाड़ा पल्ला