उत्तरकाशी के बलीगढ़ इलाके 'बादलफोड़' बारिश, होटल का मिट गया नामोनिशान, 8-9 मजदूर लापता

बादल फटने की घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम मौके पर राहत बचाव कार्य चला रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद मजदूर लापता

उत्तरकाशी के बलीगढ़ इलाके में बादल फटने की घटना हुई है. इस घटना में एक निर्माणाधीन होटल को खासा नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि इस होटल में काम कर रहे 8 से 9 मजदूर इस घटना के बाद लापता हैं. बादल फटने की घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम मौके पर राहत बचाव कार्य चला रही है. पुलिस के अनुसार बादल फटने की ये घटना बरकोट और यमुनोत्री मार्ग के पास हुई है. 

वीडियो में दिखा तबाही का मंजर

बादल फटने की इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से बादल फटने की वजह से इलाके में हर तरफ तबाही फैल गई है. पहाड़ी का बड़ा हिस्सा घिसक गया है और हर चीज मलबे में दबी दिख रही है. मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. लापता हुए मजदूरों की भी तलाश की जा रही है. 

आपको बता दें कि पिछले महीने बादल फटने की एक ऐसी ही घटना हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के जगातखाना क्षेत्र में हुई थी. तेज बारिश के चलते नाले में अचानक आई बाढ़ में करीब 15 वाहन बहकर सतलुज नदी में समा गए थे. स्थानीय लोगों ने बताया था कि तेज़ बहाव में गाड़ियां ऐसे बहती नज़र आईं जैसे ताश के पत्ते हों. इलाके में अफरातफरी और भय का माहौल बन गया था. 

उस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (ADM) ज्योति राणा ने पुष्टि की थी कि बादल फटने की घटना से जन-धन की हानि की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखी हुई है. उन्होंने बताया था कि रामपुर में तेज बारिश के कारण तीन प्रमुख सड़कें अवरुद्ध हो गई थीं, जिन्हें देर रात तक बहाल कर दिया गया. 
 

Featured Video Of The Day
Mokama Dularchand Murder Case में Anant Singh गिरफ्तार, क्या बदलेंगे चुनावी समीकरण? | Bihar Election
Topics mentioned in this article