बच्चों पर तो दया खाते... हाड़ कंपाने वाली ठंड में रेलवे प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों पर फेंका पानी; देखें VIDEO

चारबाग स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों पर रेलवे कर्मचारियों द्वारा ठंडे पानी का छिड़काव किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस फुटेज में यह भी देखा जा सकता है कि रेलवे कर्मचारी यात्रियों को धक्का देकर उन्हें जगह खाली करने के लिए मजबूर कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों पर ठंडे पानी का छिड़काव करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे भारतीय रेलवे की आलोचना हो रही है. शीतलहर के बीच लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों पर रेलवे कर्मचारियों द्वारा ठंडे पानी का छिड़काव किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस फुटेज में यह भी देखा जा सकता है कि रेलवे कर्मचारी यात्रियों को धक्का देकर उन्हें जगह खाली करने के लिए मजबूर कर रहे हैं.

बताया जाता है कि यह घटना पिछले सप्ताह हुई थी. यात्रियों को प्लेटफार्म छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था.  प्लेटफार्म पर सो रहे यात्रियों ने जल्दबाजी में कंबल सहित अपना सामान इकट्ठा किया, जिसे बाद में रेलवे कर्मचारियों द्वारा प्लेटफार्म को साफ किया गया.

सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना से नाराज हो गया और यात्रियों के प्रति संवेदनहीनता के लिए रेलवे कर्मचारियों की आलोचना की. एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा, 'दिल टूट गया, हर जगह इतनी गरीबी और उपेक्षा है, सरकार दर सरकार लोगों को निराश कर रही है, जबकि राजनेता एक के बाद एक कर स्वर्ग में अपने खाते भर रहे हैं.'

वहीं, दूसरे ने कहा कि स्टेशन को सफाई की जरूरत है. लेकिन इस तरह नहीं, खासकर इतनी कड़ाके की ठंड में. छोटे बच्चों के लिए भी कोई विचार नहीं! अगर उनकी ट्रेनें लेट हो जाएं और प्रतीक्षालय खचाखच भरे हों तो यात्री कहां जाएं?

हालांकि, कुछ लोगों ने अधिकारियों से सहमति जताते हुए कहा कि यह आराम करने की जगह नहीं है, क्योंकि इससे दूसरों को परेशानी हो सकती है.

Advertisement

विवाद बढ़ने पर लखनऊ के डीआरएम ने बयान जारी कर कहा कि सफाई कर्मचारियों को डांटा गया है. साथ ही यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर न सोने की सलाह दी गई है. सफाई कर्मचारियों और सीएचआई को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं. स्टेशन पर प्रतीक्षालय, शयनगृह और विश्राम कक्ष सहित पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनका यात्रियों को उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

Featured Video Of The Day
Tejas Fighter Jet Crashes: Dubai Air Show में क्रैश हुआ तेजस, पायलट की मौत! | BIG Breaking News
Topics mentioned in this article