अचानक बेहोश होकर गिरी और चली गई जान, स्कूल जा रही 10वीं की छात्रा की हार्ट अटैक से मौत

Heart Attack: बीते कुछ समय से हार्ट अटैक से चटपट में मौत की डराने वाली कई कहानियां सामने आ रही हैं. ऐसी एक कहानी गुरुवार को तेलंगाना से सामने आई, जहां 10वीं की छात्रा स्कूल जाते समय अचानक गिरी और उसकी जान चली गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Heart Attack: हार्ट अटैक चलते-फिरते लोगों की जान ले रहा है. हार्ट अटैक से होने की मौत की कहानियां बेहद डराने वाली होती है. बीते दिनों मध्य प्रदेश में शादी के दिन घोड़ी पर बैठे दूल्हे की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. अब हार्ट अटैक की ऐसी ही एक और डराने वाली कहानी तेलंगाना से सामने आई है. जहां 10वीं की एक छात्रा की स्कूल जाते समय मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार यह छात्रा स्कूल जा रही थी. वो स्कूल के पास पहुंची ही थी कि अचानक बेहोश कर गिरी और थोड़ी दी देर में उसकी मौत हो गई. 

तेलंगाना के कामारेड्डी में हार्ट अटैक से 10वीं की छात्रा की मौत

दरअसल तेलंगाना के कामारेड्डी में गुरुवार को स्कूल जा रही 10 वीं की छात्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गई. कामारेड्डी जिला के एक निजी स्कूल में 10वीं में पढ़ने वाले श्रीनिधि (14 वर्ष) नामक छात्रा की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. रामारेड्डी मंडल के सिंगराईपल्ली गांव की रहने वाली श्रीनिधि कामारेड्डी में पढ़ाई कर रही थी.

10वीं की छात्रा श्रीनिधी, जिसकी हार्ट अटैक से हुई मौत.

स्कूल जाते समय बेहोश होकर गिरी

गुरुवार सुबह स्कूल जाते समय दिल में दर्द होने से वह बेहोश होकर स्कूल के पास गिर पड़ी. स्कूल टीचर ने देखा और तुरंत उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उन्होंने बुनियादी उपचार शुरू किया. लेकिन इसके बावजूद श्रीनिधी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और उन्हें दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

यह भी पढे़ं - दुल्हन की गोद में दूल्हे ने ली अंतिम सांस, फेरों के बीच आखिर ये हुआ क्या?

Advertisement
Featured Video Of The Day
ISRO-NASA का ऐतिहासिक NISAR Mission: Shri Harikota से लॉन्च, धरती की हर हरकत पर नजर | Space Mission