VIDEO: दिल्‍ली मेट्रो स्‍टेशन पर लड़खड़ाकर गिरा यात्री, CISF कांस्‍टेबल ने यूं बचाई जान...

विकास की कोशिशों से इस शख्‍स को होश आ गया. इस शख्‍स ने बताया कि उसका नाम सत्‍यनारायण है और वह दिल्‍ली के जनकपुरी एरिया का रहने वाला है

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
कांस्‍टेबल ने फर्श पर गिरने वाले शख्‍स की तुरंत सहायता करके उसकी जान बचा ली
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक कांस्‍टेबल ने सजगता और बुद्धिमानी का परिचय देते हुए दिल्‍ली के एक मेट्रो स्‍टेशन पर गिरे एक शख्‍स की जान बचा ली. कांस्‍टेबल विकास शाम करीब 6: 50 दाबरी मेट्रो स्‍टेशन पर ड्यूटी पर था. घटना के सामने आए CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि कांस्‍टेबल के बगल के खड़ा शख्‍स अचानक कांपने लगा और फिर मुंह के बल जमीन पर गिर गया. CISF की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि गिरने से इस व्‍यक्ति के चेहरे और मुंह में चोट आई. बयान के अनुसार, 'कांस्‍टेबल विकास ने जब देखा कि यह यात्री अचेत है और मुंह के बल गिरने के कारण ठीक से सांस भी नहीं ले पा रहा तो उसने देर किए बगैर इस यात्री को कृत्रिम तरीके से सांस (CPR) देनी शुरू कर दी.'

VIDEO: ट्रेन के नीचे आने से बची महिला, RPF के दो जवानों ने दौड़कर ऐसे बचाई जान

Advertisement

खुद को खतरे में डालकर पुलिसवाले ने बचाई रेलवे ट्रेक पर फंसे बुजुर्ग की जान, देखें Video

Advertisement

विकास की कोशिशों से इस शख्‍स को होश आ गया. इस शख्‍स ने बताया कि उसका नाम सत्‍यनारायण है और वह दिल्‍ली के जनकपुरी एरिया का रहने वाला है. बाद में दिल्‍ली मेट्रो रेल पुलिस और एंबुलेस भी बुलाई गई. विज्ञप्ति के अनुसार, सीआईएसएफ के शिफ्ट-इन-चार्ज और स्‍टेशन कंट्रोलर भी मौके पर पहुंच गए. बाद में इस शख्‍स को अतिरिक्‍त चिकित्‍सा सहायता उपलब्‍ध कराई गई लेकिन इस व्‍यक्ति ने अस्‍पताल जाने से इनकार कर दिया.

Advertisement

मुंबई में मुस्तैद महिला पुलिसकर्मी ने पटरी पर गिरे शख्स की बचाई जान

Featured Video Of The Day
Maharashtra में चुनाव प्रचार खत्म, किसके वादों पर जनता जताएगी भरोसा, MVA या महायुति?
Topics mentioned in this article